गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ. इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में हुए इस हादसे में दो की मौत हो गई. बताया जा रहा है सुबह 4 बजे कार और मालवाहक वाहन में टक्कर हुई. टक्कर में कार सवार दो लोगों की मौत हुई है.
गाजियाबाद के इंदिरपुरम थाना क्षेत्र स्थित एलिवेटिड रोड पर कार और छोटा हाथी की भिड़ंत हुई. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस दौरान कार सवार युवक करण और अक्षय की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एलिवेटेड रोड पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. 18 अप्रैल को भी एक कार ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी थी. आमतौर पर रॉन्ग साइड से आवाजाही की वजह से यहां अधिकतर हादसे होते हैं.
गाजियाबाद में यूपी गेट से राजनगर एक्सटेंशन तक जानेवाली एलिवेटिड रोड का उद्घाटन 30 मार्च, 2018 को किया गया था. 10.30 किलोमीटर लंबी यह एलिवेटिड सड़क यूपी गेट से सीधे राजनगर एक्सटेंशन को जोड़ती है. इससे दिल्ली से मेरठ, मुरादनगर और मोदीनगर जाने वाले लोगों को काफी आसानी होती है.
सिंगल पिलर पर निर्मित यह देश की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड है. इस एलिवेटिड रोड का काम अप्रैल, 2017 में ही पूरा होना था, लेकिन प्रोजेक्ट दिसंबर तक पूरा हो सका. इसके अलावा इन्वायरनमेंटल क्लियरेंस के चलते भी यह तीन महीने तक अटका रहा. एनजीटी से अप्रूवल मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन किया था.