scorecardresearch
 

एयर इंडिया और गो एयर के विमानों में खामी, करानी पड़ी आपात लैंडिंग

दोनों विमानों की आपात लैंडिंग लखनऊ एयरपोर्ट पर की गई. एयर इंडिया के विमान AI755 को फुल एमरजेंसी की स्थिति में उतारना पड़ा. यह स्थिति उसके एक इंजन में गंभीर खामी आने के बाद आई.

Advertisement
X
लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान
लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान

Advertisement

एयर इंडिया और गो एयर के एक-एक विमानों की गुरुवार रात को आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. इनमें से एयर इंडिया का विमान दिल्ली से दुर्गापुर जा रहा था और गो एयर का विमान पटना से दिल्ली जा रहा था.

दोनों विमानों की इमर्जेंसी लैंडिंग लखनऊ एयरपोर्ट पर की गई. एयर इंडिया के विमान AI755 को फुल इमर्जेंसी की स्थिति में उतारना पड़ा. यह स्थिति उसके एक इंजन में गंभीर खामी आने के बाद आई.

वहीं, गो एयर के विमान (एयरबस 320 नियो) को इंजन में खामी के कारण आपातकालीन स्थिति में उतरना पड़ा. एक दिन पहले ही एयर इंडिया के एक और विमान को आपातकालीन स्थिति में दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा था.

Advertisement
Advertisement