एयर इंडिया और गो एयर के एक-एक विमानों की गुरुवार रात को आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. इनमें से एयर इंडिया का विमान दिल्ली से दुर्गापुर जा रहा था और गो एयर का विमान पटना से दिल्ली जा रहा था.
दोनों विमानों की इमर्जेंसी लैंडिंग लखनऊ एयरपोर्ट पर की गई. एयर इंडिया के विमान AI755 को फुल इमर्जेंसी की स्थिति में उतारना पड़ा. यह स्थिति उसके एक इंजन में गंभीर खामी आने के बाद आई.
वहीं, गो एयर के विमान (एयरबस 320 नियो) को इंजन में खामी के कारण आपातकालीन स्थिति में उतरना पड़ा. एक दिन पहले ही एयर इंडिया के एक और विमान को आपातकालीन स्थिति में दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा था.
Two planes (Air India Delhi-Durgapur & GoAir Patna-Delhi) made emergency landing at the Lucknow airport today. Air India flight AI 755 declared a full emergency due to a major glitch in one engine. Go Air flight (Airbus 320 Neo) made the emergency landing due to a snag in engine. pic.twitter.com/HozyLNHtX2
— ANI UP (@ANINewsUP) March 7, 2019यह घटना गुरुवार की है, जब एयर इंडिया की दिल्ली से फ्रैंकफर्ट जा रही फ्लाइट में हवा का दबाव कम हो गया था. यह स्थिति राजस्थान के एयरस्पेस में पहुंचने के आसपास हुई थी.
Advertisement
Cabin decompression on Air India Delhi to Frankfurt flight(Boeing 787) at 20,000 feet. Aircraft returned to Delhi from Rajasthan airspace. Around 191 people were onboard, all safe. pic.twitter.com/6Skn63I3Ff
— ANI (@ANI) March 6, 2019इसके तुरंत बाद विमान को दिल्ली लौटाने का फैसला किया गया. इस विमान में 191 यात्री सवार थे. इसे सकुशल लैंड करा लिया गया था.