scorecardresearch
 

यूपी में दो ट्रेनों की जबरदस्त टक्कर, अब तक 2 की मौत, 10 से ज्यादा घायल

यूपी के सोनभद्र जिले में ओबरा डैम के पास बुधवार देर रात दो ट्रेनों की टक्कर में दो यात्रियों की मौत हो गई और करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए.

Advertisement
X
हादसे की तस्वीर
हादसे की तस्वीर

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बुधवार देर रात कटनी पैसेंजर और वाराणसी शक्तिनगर इंटरसिटी के बीच टक्कर होने से 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि ओबरा डैम के पास आधी रात को वाराणसी शक्तिनगर इंटरसिटी ट्रेन ने कटनी-चोपन पैसेंजर को पीछे से टक्कर मार दी. दो यात्रियों की मौके पर ही मौत ही गई. 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिन्हें नजदीक के ओबरा तापीय परियोजना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

डॉक्टरों के मुताबिक अभी तक आधा दर्जन घायलों को यहां लाया जा चुका है. ज्यादातर को मामूली चोटें आई हैं. टक्कर के बाद कटनी पैसेंजर ट्रेन का आखिरी कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है. राहत कार्य जारी है. रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं और हादसे की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. हादसे के बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई. आसपास के ग्रामीण लोग सबसे पहले हादसे वाले स्थान की ओर दौड़े.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन से कुछ दूरी पर वाराणसी-शक्तिनगर इंटरसिटी ग्रीन सिग्नल के इंतजार में खड़ी थी, तभी कटनी पैसेंजर रेलगाड़ी उससे जा भिड़ी. इस दुर्घटना के बाद से चोपन-सिंगरौली रेलमार्ग पर यातायात ठप हो गया है. चोपन के सहायक यातायात प्रभारी विश्वरंजन ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त डिब्बे को अलग कर पैसेंजर और इंटरसिटी दोनों रेलगाड़ियों को रवाना कर दिया गया है. दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त हुए रेलमार्ग को ठीक किया जा रहा है. परिचालन सुचारू रूप से चलने में चार से पांच घंटे लग सकते हैं.

उन्होंने कहा कि हादसा तकनीकी वजह से होना प्रतीत हो रहा है. जांच के बाद सही वजह सामने आ सकेगी. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement