उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सोमवार को जिला सत्र न्यायालय के सामने दो महिलाओं ने एक बुजुर्ग को जमकर पीटा. इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हैरानी की बात ये है कि भीड़ तमाशा देखती रही, किसी ने न तो पुलिस को सूचना दी और न ही मदद करने की हिम्मत जुटाई.
गौरतलब है कि रोजमर्रा की तरह न्यायालय के सामने चहल-पहल थी. लोग अपने-अपने काम से न्यायालय जा रहे थे. इसी दौरान किसी बात पर आगबबूला हुईं दो महिलाएं अचानक बुजुर्ग को पीटने लगीं.
छोड़ देने की मिन्नतें करता रहा बुजुर्ग
बुजुर्ग खुद को बचाने के प्रयास करता रहा. वो महिलाओं से छोड़ देने की मिन्नतें करता रहा, लेकिन उनको रहम न आया. दोनों ने बुजुर्ग की चप्पल और थप्पड़ से जमकर पिटाई की. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.
लोग इस मारपीट का वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने विवाद की वजह नहीं पूछी और न ही बीच-बचाव किया.
काफी देर तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा
हैरानी की बात ये है कि न्यायालय की सुरक्षा में लगी पुलिस और घटनास्थल से चंद कदम दूर पुलिस अधीक्षक का कार्यलय होने के बावजूद महिलाओं का हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलता रहा. बुजुर्ग को पीटने के बाद महिलाएं वहां से चली गईं. मामले में दोनों पक्षों में से किसी ने अभी तक पुलिस में शिकायत भी नहीं की है.