उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के महराजगंज क्षेत्र में आज नदी में नहाते वक्त डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी.
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि महराजगंज थाना क्षेत्र के अराजी-अमानी गांव के निवासी मुसाफिर (22) और अलंकार (21) घाघरा नदी में नहाने गये थे. इसी दौरान पैर फिसलने से वे डूब गये जिससे उनकी मृत्यु हो गयी.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है.