scorecardresearch
 

इस साल नहीं खुलेंगे नए इंजीनियरिंग कॉलेज, यूजीसी का फरमान

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 2014-15 के सत्र में नए इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जाने और पुराने कॉलेजों के अलग-अलग पाठ्यक्रमों में सीटें बढ़ाने और नए कोर्स देने पर रोक लगा दी है.

Advertisement
X

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 2014-15 के सत्र में नए इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जाने और पुराने कॉलेजों के अलग-अलग पाठ्यक्रमों में सीटें बढ़ाने और नए कोर्स देने पर रोक लगा दी है.

Advertisement

यूजीसी के इस आदेश से निजी कॉलेज प्रबंधक सकते में हैं. नई व्यवस्था के मुताबिक इंजीनियरिंग कॉलेजों को संबद्धता और मान्यता देने का अधिकार अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से हट कर यूजीसी के पास आ गया है. पिछले कुछ सालों में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में धड़ल्ले से इंजीनियरिंग कालेज खुले जिनमें से कई शिक्षा की गुणवत्ता के पैमाने पर फेल रहे. तमाम कॉलेजों में अच्छे शिक्षकों की भारी किल्लत है. भीड़ ज्यादा होने से डिग्रीधारी छात्रों को प्लेसमेंट के लिए जूझना पड़ता है.

यूजीसी ने एक सर्कुलर वेबसाइट पर डालकर सत्र 2014-15 में नए कॉलेज खुलने व सीटें बढ़ाने का रास्ता बंद करके फिलहाल कॉलेजों की बाढ़ रोकने की कोशिश की है. यूजीसी सदस्य डॉ. संजय गोविंद धांडे ने कहा कि कॉलेजों की भीड़ से इंजीनियरिंग शिक्षा की गुणवत्ता तो सवालों के घेरे में है लेकिन अगर लोग पूरी तैयारी के साथ शिक्षा के क्षेत्र में उच्चस्तरीय संस्थान लाना चाहते हैं तो उन्हें अवसर दिया जाना चाहिए. यूपीटीयू के कुलसचिव यूएस तोमर के अनुसार यूजीसी के इस फैसले से फिलहाल यूपी में तैयार हो रहे दो नए कॉलेज तो पूरी तरह से रुक गए हैं. कुछ के मामले विचाराधीन हैं, इस सत्र में नए पाठ्यक्रम नहीं खोले जा सकेंगे.

Advertisement
Advertisement