मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर जैसे ही बीजेपी के दो विधायकों की गिरफ्तारी की खबरें आईं, उत्तर प्रदेश विधानसभा के बाहर पार्टी नेताओं ने बुधवार शाम को जमकर प्रदर्शन किया.
इस दौरान पार्टी विधायक उमा भारती, संगीत सिंह सोम, सुरेश राणा, हुकम सिंह और अन्य लोग मौजूद थे. वहीं उन्हें बीजेपी कार्यकर्ताओं का भी समर्थन मिल रहा था. आपको बता दें कि हिंसा भड़काने के आरोप में संगीत सिंह सोम और सुरेश राणा की गिरफ्तारी किसी भी समय हो सकती है.
इधर, उमा भारती ने यूपी सरकार को अपनी पार्टी के विधायकों की गिरफ्तारी की चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि हमारे विधायक गिरफ्तारी का विरोध नहीं करेंगे, लेकिन इसके बाद जो होगा उसके लिए सपा सरकार जिम्मेदार होगी.
उमा भारती ने आज तक से कहा, 'मुख्यमंत्री ने विधानसभा में आश्वासन दिया था कि जांच पूरी होने पर ही गिरफ्तारी होगी. लेकिन वो बिना जांच ही गिरफ्तारी की कोशिश कर रहे हैं.'
स्टिंग ऑपेरशन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'सबसे पहले सरकार को अपने मंत्री आजम खान को गिरफ्तार करना चाहिए.'