नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने नोएडा के यमुना और हिंडन नदियों के डूब क्षेत्र में हो रहे अंधाधुंध अवैध निर्माण और कॉलोनियों को ध्वस्त करने का काम शुरू करवा दिया है. सीईओ के निर्देश पर अनाधिकृत निर्माणों और भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान में तेजी लाई जा रही है.
सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि पिछले 3 साल से लगातार भू-माफियाओं के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही थी. लेकिन अब करोना की दूसरी लहर के बाद विभाग ने दोबारा अधिकारियों को आदेश दिया है कि अवैध निर्माण को उखाड़ फेंका जाए और भूमाफियाओं के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर, उन्हें जेल भेजा जाए.
इस अभियान के तहत 17 जून की दोपहर में नोएडा के सेक्टर 143 स्थित हिण्डन पुश्ते से हिण्डन नदी के डूब क्षेत्र (River Bed) की ओर लगभग 15 हजार वर्ग मीटर भूमि को खाली करवाया गया है. क्या इस जमीन पर भू-माफियाओं ने अवैध कब्जा कर रखा था और लोगों के साथ धोखा धड़ी कर अवैध रूप से कॉलोनी बसाने का काम किया जा रहा था?
इस बात की जानकारी मिलते ही नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों और पुलिस की मौजूदगी में इस निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में 50 से 60 अधिकारियों का अमला, तीन जेसीबी मशीन और तीन डंपर का इस्तेमाल कर अवैध निर्माण को ध्वस्त करवा दिया गया.
गौरतलब है कि नोएडा में बड़े पैमाने पर माफियाओं द्वारा आपराधिक षड़यंत्र के जरिए जनसामान्य को धोखा देकर उनसे उगी (Cheating) जालसाजी एवं फर्जीवाड़ा करके काटी गयी अनधिकृत कॉलोनियों पर अवैध एवं विधि विरुद्ध तरीके से प्लॉट बेचे जाने का कारोबार किया जा रहा है.
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने नोएडा के लोगों को आगाह किया है कि वे नदियों के डूब क्षेत्र (River Bed) एवं नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में काटी जा रही अनाधिकृत और अवैध कॉलोनियों एवं फार्म हाउसों के कारोबार में संलिप्त भूमाफियाओं के चंगुल में न फंसे. साथ ही उन्होंने ऐसे अनाधिकृत एवं अवैध प्लाटिंग, कॉलोनाइजेशन में संलिप्त भू-माफियाओं एवं अपराधिक तत्वों को सचेत किया है कि भविष्य में भी डूब क्षेत्र (River Bed) एवं नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में ऐसे अनाधिकृत निर्माणों को न केवल पुलिस बलपूर्वक ध्वस्त कराया जायेगा बल्कि अनाधिकृत निर्माण में संलिप्त पाये गये लोगों के विरुद्ध आपराधिक कार्रवाई भी की जाएगी.
और पढ़ें- नोएडा की सड़कों पर एक जुलाई से दौड़ेंगीं ई-साइकिल, 62 स्टैंड पर मिलेगी सुविधा
मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा ने संबंधित अधिकारियों को डूब क्षेत्र (River Bed) एवं नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में अनाधिकृत एवं अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने हेतु तेज़ गति से अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिये हैं. उन्होंने माफियाओं द्वारा जनसामान्य को धोखा देकर जालसाजी एवं फर्जीवाड़ा करके काटी गयी अनाधिकृत कॉलोनियों पर अवैध एवं विधि विरुद्ध तरीके से प्लॉट बेचे जाने का कारोबार किया जा रहा है.
गौरतलब है कि नोएडा प्राधिकरण भू-माफियाओं से करीब साढे तीन लाख वर्ग मीटर जमीन अब तक खाली करवा चुका है. नोएडा अथॉरिटी के अफसरों के मुताबिक भू-माफियाओं से छुड़ाई गई जमीन की कीमत बाजार में करीब 2500 करोड़ रुपये है. ये नोएडा अथॉरिटी की वो जमीनें हैं, जिन पर पर कई साल से भू-माफियाओं का कब्जा था.