गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर दौरे पर पहुंची केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति डीजल गाड़ी देखकर भड़क गईं. प्रशासन को कोसते हुए उन्होंने कहा, जब भी वह कानपुर आती हैं, उन्हें डीजल गाड़ी मुहैया कराई जाती है. प्रशासन को सोचना चाहिए कि इसका पैसा कौन भरेगा?
निरंजन ज्योति ने कहा, 'ये प्रोटोकॉल है कि जिस जिले में केंद्रीय मंत्री का दौरा होता है, वहां का प्रशासन मंत्री के लिए गाड़ी का इंतजाम करता है. प्रोटोकॉल के मुताबिक, कानपुर के डीएम को मेरे लिए गाड़ी की व्यवस्था करानी चाहिए थी. ये व्यवस्था की चूक है.
विवादित बयानों से चर्चा में रहती हैं निरंजन ज्योति
बता दें, केंद्रीय मंत्री और फतेहपुर की सांसद निरंजन ज्योति अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. 'भारत माता की जय' पर हो रही सियासत पर हाल ही में उन्होंने कहा था कि इस देश में रहना है, तो 'भारत माता की जय' कहना है.