केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में बेहतर रेल संपर्क और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मंदिरों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. स्मृति ईरानी ने अमेठी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन से जुड़ी परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए बुधवार को संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. स्मृति ईरानी ने अमेठी-रायबरेली रेलखंड के पांच रेलवे स्टेशन अमेठी, ताला, मिश्रौली, गौरीगंज, बनी, जायस व फुरसतगंज पर वाई-फाई सुविधा की शुरुआत की.
अमेठी-रायबरेली रेलखंड पर 550 करोड़ रुपये की लागत से चल रहे रेलवे लाइन के दोहरीकरण के कार्यों का केंद्रीय मंत्री ने अमेठी से गौरीगंज तक विशेष ट्रेन से डीआरएम के साथ निरीक्षण भी किया. प्रदेश के अपर मुख्य प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने जानकारी दी कि ईरानी ने अमेठी को सलोन के रास्ते ऊंचाहार से जोड़ने वाली रेलवे लाइन के बनाने का काम जल्दी शुरू कराए जाने की बात कही है.
इस दौरान डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि पहले फेज में अमेठी से गौरीगंज तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम दिसंबर 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा और फेज टू में गौरीगंज से जायस का काम मार्च 2020 में पूरा होगा. वहीं फेज थ्री में जायस से रायबरेली तक की रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम सितंबर 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
इसके अलावा स्मृति ईरानी ने भारत सरकार की ओर से संचालित स्वदेश दर्शन योजना के तहत अमेठी शहर के सागरा तालाब, लोदी बाबा मंदिर, हनुमान गढ़ी मंदिर, कालिकन धाम के सौंदर्यीकरण और रायबरेली में स्थित पासी किला को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है.
स्मृति ईरानी ने पॉलीथिन का प्रयोग न करने की दी सलाह
अमेठी दौरे पर पहुंची स्मृति ईरानी ने गौरीगंज में अपने आवास के सामने स्थित पान की दुकान पर पहुंचकर टॉफी और चिप्स खरीदा. उन्होंने दुकानदार से पॉलीथिन का प्रयोग न करने की सलाह दी. इसके बाद मंत्री ने शहर के सगरा ताल पहुंचकर वहां निरीक्षण किया.