केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर हैं. इस दौरान जब उनका काफिला गुजर रहा था तभी उनकी नजर एक बीमार महिला पर पड़ी. महिला की हालत देखकर उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और बीमार महिला को अपने काफिले की एंबुलेंस में बिठाकर अस्पताल भिजवाया. समाचार एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो जारी किया है. वीडियो में ये महिला गंभीर रूप से बीमार दिख रही है और चलने-फिरने में असमर्थ है.
वीडियो में दिख रहा है कि स्मृति ईरानी का काफिला एक जगह रुका पड़ा है. कुछ लोग बीमार महिला को कुर्सी पर बिठाकर लाते हैं और उसे उठाकार एंबुलेंस में बिठाते हैं. स्मृति ईरानी इस दौरान खुद वहां मौजूद रहीं और बीमार महिला के परिजनों से बातचीत कर उन्हें इलाज कराने का निर्देश दिया. महिला को एंबुलेंस में बिठाकर अस्पताल रवाना करने के बाद स्मृति ईरानी आगे बढ़ीं.
#WATCH Uttar Pradesh: Smriti Irani, BJP MP from Amethi takes a woman to hospital in her convoy ambulance. pic.twitter.com/ohWl12minG
— ANI UP (@ANINewsUP) June 22, 2019
स्मृति के पैरों पर गिरी महिला
अमेठी दौरे के दौरान एक वाकया और भी हुआ. अमेठी में स्मृति ईरानी एक कार्यक्रम में मौजूद थीं. तभी गुहार लेकर आई एक महिला उनके पैरों पर गिर गई. महिला ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा कि उसके कुछ रिश्तेदारों ने उनकी जमीन हड़प ली है. स्मृति ईरानी ने महिला की समस्या सुनी और उसे उसका मामला सुलझाने का भरोसा दिया.
#WATCH Amethi: A local woman falls at the feet of Union Minister Smriti Irani on the stage, complaining of land grabbing by family members. Smriti Irani took cognizance of the matter and assured the woman of action. pic.twitter.com/FwR3pKZ3MW
— ANI UP (@ANINewsUP) June 22, 2019
गोवा के सीएम भी थे साथ मौजूद
बता दें कि स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे के वक्त गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी उनके साथ मौजूद थे. गौरीगंज के बरौलिया गांव में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर ने इस गांव को गोद लिया था. अब गोवा सरकार भी शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहती है. उन्होंने कहा कि मनोहर पर्रिकर का इस गांव से काफी जुड़ाव था.