एक तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी किसानों की बदहाली का मुद्दा उठाकर केंद्र को घेरने में जुटे हैं. दूसरी ओर मंगलवार को केंद्र ने स्मृति ईरानी को खुद उनके ही संसदीय क्षेत्र अमेठी में किसानों के आंसूं पोछने भेजा है.
स्मृति के साथ इस एकदिवसीय दौरे पर राज्य मंत्री संजीव बाल्यान भी होंगे. मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी के हर विकास खण्ड में किसान पंचायत को संबोधित करेंगी. स्मृति साथ ही बेमौसम बारिश की मार का शिकार हुए किसानों से करेंगी मुलाकात करेंगी.
गौरतलब है कि स्मृति ईरानी के इस अमेठी दौरे के बाद 18 मई को सांसद राहुल गांधी भी अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे.
इससे पहले कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र और सांसद राहुल के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे ने चेतावनी दी है कि उनकी पार्टी अमेठी में मेगा फूड पार्क परियोजना को रद्द किये जाने के खिलाफ स्मृति का विरोध करेगी.