कानपुर में कृत्रिम अंगदान कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक आधिकारिता एवं न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत ने एक दिव्यांग के साथ कुछ ऐसा किया, जिसे जानकर विकलांगों को दिव्यांग नाम देने वाले प्रधानमंत्री मोदी भी अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाएंगे.
इस कृत्रिम अंगदान कार्यक्रम में एक दिव्यांग ने ट्राई साइकिल के लिए गहलोत के पैर पकड़ लिए तो मंत्री जी ने उसे नियम-कायदों का हवाला देते हुए कहा, '12 हजार रुपये लाओ, मुफ्त में नहीं दे सकते.'
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में विकलांगों को दिव्यांग नाम दिया था और उनकी मदद के लिए हर संभव कोशिश का वादा किया था. ऐसे में मोदी जी के सामाजिक का आधिकारिता एवं न्याय मंत्री का ऐसा बर्ताव हैरान करने वाला है.