scorecardresearch
 

Amazing...थम जाती हैं निगाहें जब सड़क पर आता है 10 फीट ऊंचा 'जुगाड़', आप भी रह जाएंगे हैरान

यूपी में मुजफ्फरनगर के किसानों का ट्रैक्टर प्रेम किसी से छिपा नहीं है. यहां के किसानों के पास आप महंगे से महंगे ट्रैक्टर देख सकते हैं. जिनकी किसान विशेष देखरेख भी करते हैं. लेकिन इन दिनों जुगाड़ से बनाया गया एक ट्रैक्टर सुर्खियों में है. जब इसका मालिक इसे लेकर सड़क पर निकलता है तो लोगों की निगाहें इसे देखने के लिए थम जाती हैं.

Advertisement
X
मुजफ्फरनगर के किसान ने बनाया अनोखा ट्रैक्टर
मुजफ्फरनगर के किसान ने बनाया अनोखा ट्रैक्टर

यूपी के मुजफ्फरनगर में इन दिनों एक ट्रैक्टर सुर्खियों में बना हुआ है. इसकी वजह है इस ट्रैक्टर की ऊंचाई. अनोखा दिखने वाले इस ट्रैक्टर की हाइट 10 फीट है. इसकी खासियत ये है कि दलदली मिट्टी, नहर, नदी और तालाब को यह आसानी से पार कर लेता है. जॉन डियर कंपनी के इस ट्रैक्टर को मुजफ्फरनगर के एक किसान ने जुगाड़ से बनाया है. आजकल यह अनोखा ट्रैक्टर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं.

Advertisement

नहर और तालाब को पार कर लेता है ट्रैक्टर
नगर के भोपा थाना क्षेत्र स्थित शुक्र तीर्थ निवासी जसवंत ने साल 2002 में जॉन डियर कंपनी का ट्रैक्टर खरीदा था. लेकिन बरसात में शुक्र तीर्थ क्षेत्र में अक्सर बाढ़ आने के कारण ना सिर्फ फसलें बर्बाद हो जाती हैं बल्कि बाढ़ ग्रस्त ग्रामीण इलाकों का मुख्य मार्गों से संपर्क भी टूट जाता है. इसी को देखते हुए जसवंत ने अपने जुगाड़ से ट्रैक्टर को इतना ऊंचा बना दिया कि यह आसानी से नहर और तालाब को पार कर लेता है. साथ ही यह ट्रैक्टर रेतीली और दलदली जमीन से भी बड़ी आसानी से निकल जाता है.

मुजफ्फरनगर के किसान ने बनाया अनोखा ट्रैक्टर
मुजफ्फरनगर के किसान ने बनाया अनोखा ट्रैक्टर

ट्रैक्टर की ऊंचाई से होने वाले फायदे
10 फीट हाइट होने की वजह से ट्रैक्टर दलदल या कीचड़ भरे रास्ते को आसानी से पार कर लेता है. जसवंत सिंह का कहना है कि गन्ने के खेत की जुताई में भी काफी मदद मिलती है. तालाब हो नहर ट्रैक्टर बिना फंसे आसानी से निकल जाता है.

Advertisement
मुजफ्फरनगर के किसान ने बनाया अनोखा ट्रैक्टर
मुजफ्फरनगर के किसान ने बनाया अनोखा ट्रैक्टर

जुगाड़ से बनाया विशालकाय ट्रैक्टर 
जॉन डियर-5105 ट्रैक्टर काफी दमदार ट्रैक्टरों की श्रेणी में आता है. ये मुख्य रूप से कृषि कार्यों के लिए बनाया गया है, लेकिन मुजफ्फरनगर के किसान जसवंत सिंह ने इसे अपने जुगाड़ से अनोखा बना दिया है. 

 

Advertisement
Advertisement