उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शनिवार को कार और बस की टक्कर होने के बाद 3 वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में 12 लोगों के घायल होने की खबर है. यह हादसा उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे हुआ.
बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी के चलते गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं. घायलों तो लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
Unnao: At least 12 people injured in collision between a bus and a car following which three more vehicles collided into the bus due to low visibility because of fog on Agra - Lucknow Expressway, earlier today. Injured have been shifted to trauma centre in Lucknow. pic.twitter.com/7nJNyMIkWU
— ANI UP (@ANINewsUP) January 11, 2020
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई.
यहां यात्रियों से भरी एक बस में ट्रक से टकरा गई और देखते ही देखते आग का गोला बन गई. इस हादसे में 20 लोगों के मरने का अंदेशा जताया जा रहा है क्योंकि बस में कुल 45 लोग सवार थे. जिनमें 25 लोगों को जख्मी हालत में बचा लिया गया लेकिन 20 लोगों का पता नहीं. 5 लोगों को प्रारंभिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया.