उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने मॉब लिंचिंग में मारे गए तबरेज अंसारी को लेकर बेहद विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'मीडिया के लिए यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि उसको तबरेज अंसारी याद आता है, लेकिन सैकड़ों हिंदूओं के मारे जाने की घटना उसको याद नहीं आती.'
मीडिया को कोसते हुए साक्षी महाराज ने कहा, 'कश्मीर में सैनिकों के साथ क्या हो रहा है, वो आपको याद नहीं आता है. चांदनी चौक में मंदिर तोड़ दिया गया, वो भी आपको दिखाई नहीं दे रहा है. छोटी-छोटी लड़कियों के साथ बलात्कार हो रहा है, वो भी आपको दिखाई नहीं दे रहा है. आप सिर्फ तबरेज अंसारी की बात कर रहे हैं.'
दरअसल साक्षी महाराज उन्नाव जनपद के एक गेस्ट हाउस में आयोजित बीजेपी सदस्यता अभियान के तहत एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इसमें साक्षी महाराज के अलावा जिला प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा भी मौजूद थे. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं से अन्य लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए कहा गया.
उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज अपने विवादित बोल के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इससे पहले साक्षी महाराज रेप के आरोपी बीजेपी विधायक से मुलाकात करने सीतापुर जेल पहुंचे थे. जब उनसे यहां आने की वजह के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वह आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को शुक्रिया कहने आए थे.