उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है, इसका अंदाज उन्नाव की इस घटना से लगता है. यहां अपनी बेटी से हुई छेड़छाड़ की शिकायत करने की कीमत एक पिता को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.
लड़की के पिता के पुलिस के पास जाने से आरोपी इतने भड़के कि उन्होंने उसे आग के हवाले कर दिया. दो दिनों से कानपुर के अस्पताल में भर्ती शख्स की मौत हो गई है.
A father badly burnt by culprits for complaining to Police against alleged molestation of his daughter in Unnao(UP) pic.twitter.com/mcWMvVOnyU
— ANI (@ANI_news) July 21, 2015
घटना उन्नाव जिले के अजगैन इलाके की है. बताया जाता है कि कुछ गुंडों ने मृतक की बेटी से छेड़छाड़ की थी. लड़की के पिता ने इसकी शिकायत आईजी लखनऊ से कर दी थी, जिससे गुंडे भड़क गए. उन्होंने लड़की के पिता को जिंदा आग के हवाले कर दिया. इसमें लड़की का पिता बुरी तरह झुलस गया. बीते रविवार देर रात को उसे कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई.