scorecardresearch
 

लड़की को अपने साथ ले गया रिश्तेदार, किडनैपिंग दिखाने को घर में फैला दिया जानवर का खून

उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र से 10 नवंबर को एक नाबालिग लड़की लापता हो गई थी. घर में खून के धब्बे भी मिले थे. इसके अलावा घर से जेवरात समेत नकदी गायब थी. परिजनों ने पुलिस से कहा था कि घर में लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है. इसके बाद पुलिस ने लड़की को बरामद कर कैश और जेवरात भी ढूंढ़ लिया है.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट. (Representational image)
पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट. (Representational image)

उत्तर प्रदेश की उन्नाव पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. बीते 10 नवंबर की रात नाबालिग लड़की अपने घर से लापता हो गई थी. पुलिस को घर में ब्लड के निशान मिले थे. घर से नकदी के साथ ही कुछ जेवरात भी गायब थे. इससे अंदेशा लगाया जा रहा था कि घर में लूटपाट के बाद लड़की को किडनैप कर उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना के 4 दिन बाद पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, नाबालिक लड़की को उसी रात उसका एक रिश्तेदार ले गया था. पूरी घटना लूट, अपहरण और हत्या जैसी लगे, इसलिए मौके पर किसी मवेसी का खून फैला दिया गया था.

पुलिस ने मामले की जांच के बाद लड़की को ले जाने वाले युवक को पकड़ लिया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की सारा मामले सामने आ गया. पुलिस ने लड़की को जेवरात और 48 हजार रुपए कैश के साथ बरामद कर लिया.

अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने लड़की को उसी का रिश्तेदार बहला फुसलाकर ले गया था. उन्नाव शहर के एक मोहल्ले में उसे किराए पर रखा. घटना को लूट के बाद अपहरण और हत्या साबित करने के लिए खून फैला दिया था, जिससे यह साबित हो कि लड़की को कोई किडनैप करके ले गया है या उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने लड़की को जेवरात और 48 हजार रुपए के साथ बरामद कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है..

Advertisement
Advertisement