सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए कार हादसे की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता के रायबरेली में सड़क हादसे मामले की जांच कर रही संयुक्त निदेशक की अगुवाई में सीबीआई की एक टीम रायबरेली शुक्रवार को घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को महज 7 दिनों के भीतर इस मामले पर रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
इस बीच कार-ट्रक हादसे के आरोपी ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को कोर्ट ने 7 दिन की न्यायिक हिरासत में लखनऊ जेल भेज दिया है. दोनों आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड पर कल सुनवाई होगी.
पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे की जांच की खातिर सीबीआई ने मदद के लिए एसपी, एएसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर रैंक सहित 20 अधिकारियों की एक अतिरिक्त टीम का गठन किया है. इसके अलावा इनके साथ सीएफएसएल की भी एक टीम को घटनास्थल भेजा गया है.
पिछले हफ्ते हुए इस घटना में पीड़िता और उसे वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जबकि इसी हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी.Raebareli: Central Bureau of Investigation (CBI) team reaches the site where Unnao rape survivor met with an accident on July 28. In the accident the victim, her lawyer sustained injuries while her two aunts died on the spot. pic.twitter.com/r23EU3ZX6T
— ANI UP (@ANINewsUP) August 2, 2019
केस की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की कोर्ट से रिमांड के लिए नए सिरे से याचिका दाखिल करेगी.
दूसरी ओर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पीड़िता की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की टीम लखनऊ के ट्रामा सेंटर पहुंच गई है. सीआरपीएफ के जवान ट्रामा सेंटर में इलाज करा रही पीड़िता को सुरक्षा देंगे.
रविवार को उन्नाव रेप पीड़िता की कार की ट्रक के साथ भिड़ंत हो गई थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. उसका वकील भी गंभीर रूप से घायल है. इस हादसे में पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई थी.