scorecardresearch
 

उन्नाव केस: रायबरेली सड़क हादसे में जांच के लिए घटनास्थल पहुंची CBI

उन्नाव रेप पीड़िता के रायबरेली में सड़क हादसे मामले की जांच कर रही सीबीआई की एक टीम घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची. इस मामले में सीबीआई ने मदद के लिए एसपी, एएसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर रैंक सहित 20 अधिकारियों की एक अतिरिक्त टीम का गठन किया है.

Advertisement
X
घटनास्थल का मुआयना करती सीबीआई की टीम (फोटो-ANI)
घटनास्थल का मुआयना करती सीबीआई की टीम (फोटो-ANI)

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए कार हादसे की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता के रायबरेली में सड़क हादसे मामले की जांच कर रही संयुक्त निदेशक की अगुवाई में सीबीआई की एक टीम रायबरेली शुक्रवार को घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को महज 7 दिनों के भीतर इस मामले पर रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

इस बीच कार-ट्रक हादसे के आरोपी ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को कोर्ट ने 7 दिन की न्यायिक हिरासत में लखनऊ जेल भेज दिया है. दोनों आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड पर कल सुनवाई होगी.  

पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे की जांच की खातिर सीबीआई ने मदद के लिए एसपी, एएसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर रैंक सहित 20 अधिकारियों की एक अतिरिक्त टीम का गठन किया है. इसके अलावा इनके साथ सीएफएसएल की भी एक टीम को घटनास्थल भेजा गया है.

Advertisement
पिछले हफ्ते हुए इस घटना में पीड़िता और उसे वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जबकि इसी हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी.

केस की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की कोर्ट से रिमांड के लिए नए सिरे से याचिका दाखिल करेगी.

दूसरी ओर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पीड़िता की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की टीम लखनऊ के ट्रामा सेंटर पहुंच गई है. सीआरपीएफ के जवान ट्रामा सेंटर में इलाज करा रही पीड़िता को सुरक्षा देंगे.

रविवार को उन्नाव रेप पीड़िता की कार की ट्रक के साथ भिड़ंत हो गई थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. उसका वकील भी गंभीर रूप से घायल है. इस हादसे में पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement