scorecardresearch
 

उन्नाव रेप केस: MLA कुलदीप सेंगर के खिलाफ गवाही दे रहे 18 लोगों को मिलेगी सुरक्षा

उन्नाव रेप कांड मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ गवाही दे रहे 18 गवाहों को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. सुरक्षा दिलाने के लिए सीबीआई ने जिला प्रशासन को सूची सौंप दी है, जिसके बाद जल्द ही प्रशासन सभी गवाहों को गनर उपलब्ध कराएगा.

Advertisement
X
आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर
आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर

Advertisement

उन्नाव रेप कांड मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ गवाही दे रहे 18 गवाहों को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. सुरक्षा दिलाने के लिए सीबीआई ने जिला प्रशासन को सूची सौंप दी है, जिसके बाद जल्द ही प्रशासन सभी गवाहों को गनर उपलब्ध कराएगा.

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पीड़ित लड़की के परिवार मुकदमे की पैरवी कर रहे अधिवक्ता और दो मुख्य गवाहों को सीआरपीएफ सुरक्षा पहले ही दी जा चुकी है. अब इसके बाद सीबीआई ने 18 और लोगों की सूची तैयार की है जो इस मामले में किसी न किसी तरीके से गवाह हैं और उन्हें सुरक्षा की जरूरत है.

इसमें 15 लोग उन्नाव के माखी गांव के हैं और सुनवाई के दौरान पेश भी होते हैं. इसके अलावा सीबीआई ने तीन और लोगों को सुरक्षा देने की बात की है जिनसे हाल ही में पूछताछ की गई है. जिसमें से एक पत्रकार भी शामिल है.

Advertisement

एक अन्य मामले में पीड़िता के चाचा भी तिहाड़ जेल में बंद हैं. यहां से वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश होंगे. पीड़िता के चाचा के खिलाफ कुलदीप सिंह सेंगर के परिजनों ने पुराने मुकदमे खुलवाकर कार्रवाई कराई थी. इसके बारे में पीड़िता के परिवार वालों का कहना है कि यह सभी मुकदमे फर्जी हैं और जानबूझकर लगवाए गए हैं. ताकि पीड़िता के चाचा जो कि अकेले पुरुष हैं घर के वह दुष्कर्म के मामले में मजबूती से पैरवी न कर सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement