कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उन्नाव रेप केस मामले में लखनऊ की लड़कियों के हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लेने की सराहना की है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर बताया है कि लखनऊ की लड़कियां भारी संख्या में उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा ले रही हैं.
प्रियंका गांधी ने कहा कि अपराधियों को सरंक्षण और बलात्कार जैसे जघन्य अपराध करने के बाद भी अपराधियों के मन में कोई भय न होने को चुनौती इसी साहस और एकता से दी जा सकती है.
आज लखनऊ की लड़कियाँ भारी संख्या में उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा ले रही हैं।
अपराधियों को सरंक्षण और बलात्कार जैसे जघन्य अपराध करने के बाद भी अपराधियों के मन में कोई भय न होने को चुनौती इसी साहस और एकता से दी जा सकती है। #बस_अब_और_नहीं pic.twitter.com/aq6HAhH8LM
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 3, 2019
लंबे समय से उत्तर प्रदेश में कमजोर हो चुकी कांग्रेस अब फुर्तीली नजर आ रही है. इसके लिए प्रियंका गांधी विशेष रूप से सक्रिय नजर आ रही हैं. सोनभद्र के बाद उन्नाव के माखी कांड पर अप्रत्याशित ढंग से 'फ्रंटफुट' पर आई कांग्रेस यहीं से आगे का सफर शुरू करने के इरादे से है.
उत्तर प्रदेश के उन्नाव दुष्कर्म और एक्सीडेंट मामले में दिए गए सुप्रीम कोर्ट के आदेश और विधायक को पार्टी से निकालने के मामले पर भी प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा था. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि 'उन्नाव बलात्कार मामला और पीड़िता के पूरे परिवार को प्रताड़ित करना सत्ता के सरंक्षण के बिना सम्भव नहीं. अब परतें खुल रही हैं व भाजपा नेताओं के नाम और पुलिस की लीपापोती सामने आ रही है. कांग्रेस न्याय के लिए प्रतिबद्ध है. ये लड़ाई हम मज़बूती से लड़ेंगे.
एक और ट्वीट में उन्होंने कहा कि 'यूपी में 'जंगल राज' को संज्ञान लेने के लिए SC की आभारी हूं. इस बीच, भाजपा आखिरकार एक अपराधी को सशक्त बनाने की बात स्वीकार करती है और खुद को सही ठहराने के लिए कुछ कदम उठाती है और एक युवा महिला न्याय की दिशा में आगे बढ़े, जिसे असीम रूप से नुकसान हुआ है.' घटना के बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पिछले मंगलवार को पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया और धरना दिया.