scorecardresearch
 

उन्नाव रेप: पीड़िता बोली- कुलदीप सेंगर ही है सड़क हादसे का साजिशकर्ता

उन्नाव रेप केस की पीड़िता ने सड़क हादसे के पीछे विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का हाथ होने का आरोप लगाया. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को दिए गए बयान में पीड़िता ने कहा कि पिछले कई महीनों से विधायक सेंगर जान से मारने की धमकी दे रहा था. उसने ही सड़क हादसा कराया है. 28 जुलाई को पीड़िता की कार का रायबरेली में एक्सीडेंट हो गया था. वह अपने चाचा से मिलने जा रही थी. इस हादसे की जांच सीबीआई कर रही है.

Advertisement
X
आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर
आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर

Advertisement

  • पीड़िता ने हादसे के पीछे कुलदीप सेंगर का हाथ होने का आरोप लगाया
  • जांच एजेंसी ने अभी तक पीड़िता के वकील का बयान दर्ज नहीं किया है

उन्नाव रेप केस की पीड़िता ने सड़क हादसे के पीछे विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का हाथ होने का आरोप लगाया. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को दिए गए बयान में पीड़िता ने कहा कि पिछले कई महीनों से विधायक सेंगर जान से मारने की धमकी दे रहा था. उसने ही सड़क हादसा कराया है. 28 जुलाई को पीड़िता की कार का रायबरेली में एक्सीडेंट हो गया था. वह अपने चाचा से मिलने जा रही थी. इस हादसे की जांच सीबीआई कर रही है.

अब पीड़िता को एम्स के आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. जांच एजेंसी ने अभी तक पीड़िता के वकील का बयान दर्ज नहीं किया है. वह अभी भी लखनऊ अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है और बयान दर्ज करवाने की हालत में नहीं है. इसी आधार पर सीबीआई शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जांच पूरी करने के लिए दो और हफ्ते का समय देने की मांग की है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की याचिका स्वीकार कर ली है और सीबीआई को जांच पूरी करने के लिए दो और हफ्ते का समय दे दिया है.

Advertisement

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने सीबीआई को बताया कि ट्रक बिल्कुल सीधा आ रहा था, जिससे ये हादसा हो गया. इसके अलावा पीड़िता ने सीबीआई को साफ कहा कि इस हादसे में कुलदीप सेंगर का हाथ है. हालांकि जब जांच एजेंसियों ने कुलदीप सेंगर से इस बारे में पूछताछ की तो उसने हादसे से साफ इनकार कर दिया था.

सीबीआई ने ट्रक ड्राइवर और क्लीनर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने सीबीआई को बताया कि ये टक्कर जानकर नहीं हुई है. वहीं ट्रक के मालिक ने सीबीआई से कहा कि वह कभी कुलदीप सेंगर से नहीं मिला है. एजेंसी ने कहा कि उनकी जांच अंतिम चरण में है और वह सिर्फ पीड़िता के वकील के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं. सीबीआई के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट के 40 सदस्यों वाली टीम भी इस केस की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement