scorecardresearch
 

उन्नाव रेप पीड़िता का एक्सिडेंट, कार में नहीं थी जगह, इसलिए साथ नहीं था गनर

रविवार को जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही पीड़िता की कार ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में कार में मौजूद 2 लोगों की मौत हो गई. यह रेप कांड भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सेंगर से जुड़ा हुआ है.

Advertisement
X
हादस में कार के उड़े परखच्चे
हादस में कार के उड़े परखच्चे

Advertisement

उत्तर प्रदेश के चर्चित उन्नाव रेप कांड की पीड़िता की कार का रविवार को रायबरेली में एक्सिडेंट हो गया. इस हादसे में पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई. वहीं, पीड़िता और वकील गंभीर रूप से घायल है जिसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, रविवार को जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही पीड़िता की कार ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में कार में मौजूद 2 लोगों की मौत हो गई. यह रेप कांड भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सेंगर से जुड़ा हुआ है.

गनर नहीं थे साथ

उन्नाव रेप पीड़िता को प्रशासन की तरफ से सुरक्षा कर्मी भी मुहैया कराए गए थे. लेकिन हादसे के वक्त वो उनके साथ नहीं थे. सुरक्षाकर्मियों के साथ नहीं होने पर आईजी ने कहा कि रेप पीड़िता की कार में जगह नहीं होने के कारण उनके साथ गनर नहीं जा पाए थे.

Advertisement

आईजी ने मृतकों के बारे में बताया कि हादसे में पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई है. वहीं, पीड़िता और वकील घायल हैं. इस घटना में फतेहपुर के रहने वाले ट्रक ड्राइवर और ट्रक मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सपा नेता मिलने पहुंचे

सड़क हादसे की सूचना पाकर समाजवादी पार्टी के एमएलसी उदयवीर और सुनील साजन घायल रेप पीड़िता से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं. साथ ही लखनऊ एसपी वेस्ट भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे हैं.

लखनऊ रेंज के आईजी ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर भेजा है जो ट्रक और घटनास्थल की जांच करेगी.

Advertisement
Advertisement