उन्नाव रेप पीड़िता की अपने गुनहगारों को फांसी के फंदे तक पहुंचते देखने की ख्वाहिश अधूरी रह गई. रेप पीड़िता 95 फीसदी जली हुई हालत में सफदरजंग अस्पताल में आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई और शनिवार रात 11 बजकर 40 मिनट पर दम तोड़ दिया.
पीड़िता के परिवार को मिली जान से मारने की धमकी
उन्नाव रेप पीड़िता के पिता ने अपनी बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि पांचों गुनहगारों को सख्त से सख्त सजा मिले. पीड़िता के पिता के मुताबिक पिछले साल रेप की घटना के बाद से उन्होंने हर जगह इंसाफ की गुहार लगाई लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की. आखिर में कोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद ग्राम प्रधान के आरोपी लड़के ने दबाव बनाना शुरू किया.
प्रधान ने बनाया समझौते का दबाव
पीड़िता के पिता ने कहा कि मुकदमा वापस लेने के लिए प्रधान और पुलिस की तरफ से तमाम हथकंडे अपनाए गए. यहां रिश्वत की पेशकश भी की गई. जब कोर्ट की तरफ से आरोपियों की कुर्की का आदेश हुआ तो पुलिस हरकत में आई और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद भी प्रधान की तरफ से समझौते का दबाव बनाया जाता रहा लेकिन जब बात नहीं बनी तो जान से मारने की धमकी भी दी गई.
पीड़िता के परिजनों से मारपीट
पीड़िता के पिता के मुताबिक जेल से जमानत पर रिहा हुए एक आरोपी ने 3 दिसंबर को उनके घर आकर जान से मारने की धमकी दी और अगले दिन बेटी को जला दिया. उन्होंने कहा कि बेटी के साथ रेप की वारदात के बाद से प्रधान के घर से पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिलती रही और हमारे साथ मारपीट भी की गई.
उन्नाव रेप: पीड़िता के पिता की योगी सरकार से मांग- हैदराबाद की तरह दौड़ाकर मारो
पिता ने लगाई इंसाफ की गुहार
पीड़िता के पिता ने योगी सरकार से इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा कि हमें पैसे या किसी चीज का लालच नहीं है, यही चाहते हैं कि आरोपियों को सजा हो और हमें इंसाफ मिले. जिससे बेटी की आत्मा को शांति मिल सके. बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगाते हुए उन्होंने आजतक से खास बातचीत में कहा कि बेटी के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए या दौड़ा-दौड़ाकर मारा जाए. पीड़िता के पिता ने कहा, जिस तरह हैदराबाद कांड के आरोपियों को मारा गया ऐसे ही हमारी बेटी के दरिंदों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा जाना चाहिए या फिर फांसी दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि आरोपियों को सजा मिलने के बाद बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी.