scorecardresearch
 

उन्नाव रेप केसः साजिश या हादसा था एक्सीडेंट, केंद्र ने CBI को सौंपी जांच

उन्नाव रेप कांड की पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे की जांच अब सीबीआई को सौंप दी गई है. केंद्र सरकार ने अब रायबरेली में उन्नाव रेप कांड की पीड़िता के साथ हुए हादसे की जांच सीबीआई को दे दी है.

Advertisement
X
उन्नाव सड़क हादसा (फाइल फोटो)
उन्नाव सड़क हादसा (फाइल फोटो)

Advertisement

उन्नाव रेप कांड की पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे की जांच अब सीबीआई को सौंप दी गई है. केंद्र सरकार ने अब रायबरेली में उन्नाव रेप कांड की पीड़िता के साथ हुए हादसे की जांच सीबीआई को दे दी है. रायबरेली में हुए सड़क हादसे में पीड़िता की मौसी के साथ-साथ चाची की मौत हो गई.

पीड़िता इस वक्त लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती है. रविवार को एक ट्रक ने रायबरेली के रास्ते में पीड़िता की कार को टक्कर मार दी थी, जिसमें उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है. अभी पीड़िता वेंटिलेटर पर है.

letter_073019102123.png

इससे पहले यूपी सरकार ने मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. पीड़िता के चाचा की तरफ से दर्ज हुई एफआईआर के बाद सीबीआई जांच की कवायद तेज कर दी गई थी. पीड़िता के चाचा ने जेल में ही उनसे मिलने गईं डीएम नेहा शर्मा को सीबीआई की जांच के लिए तहरीर लिख कर दी थी.

Advertisement

प्रमुख सचिव (गृह) अरविंद कुमार ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने का औपचारिक निवेदन सोमवार रात को केंद्र के पास भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपराध मामला संख्या 305/2019 यू/एस 302/307/506/120बी आईपीसी गुरबख्सगंज जिला रायबरेली की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया है, इस संबंध में केंद्र सरकार को औपचारिक निवेदन भेज दिया गया.

चाचा को मिली परोल

उधर पीड़िता के चाचा को 18 घंटे की परोल मिली है. इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने परिजनों की याचिका पर पत्नी का अंतिम संस्कार करने के लिए चाचा को 18 घंटे की परोल दी है. परोल के दौरान पीड़िता के चाचा पुलिस सुरक्षा में रहेंगे.

Advertisement
Advertisement