विधानसभा चुनाव आते ही यूपी में जोड़ तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है. खबर है कि बसपा-सपा और कांग्रेस के कई एमएलए गुरुवार को लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक बीएसपी के 2, सपा के 3 और कांग्रेस पार्टी के 3 विधायक शामिल हुए हैं. अब तक जिनके नाम सामने आए हैं उनमें कांग्रेस के संजय जायसवाल, शेर बहादुर, विजय, बसपा के राजेश त्रिपाठी, बाला प्रसाद अवस्थी और सपा के रामपाल यादव हैं.
बताया जा रहा है कि बीजेपी में सामिल होने वाले ज्यादातर विधायकों पर पहले ही से बागी का ठप्पा लगा हुआ है. इमें से कई ऐसे भी हैं जिन्हें उनकी पार्टियां पहले ही दरकिनार कर चुकी है.
Three MLAs from SP, three from Congress and two from BSP join BJP in Lucknow pic.twitter.com/YgGu4Qwxfc
— ANI UP (@ANINewsUP) August 11, 2016