देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने का असर बोर्ड एग्जाम पर दिखने लगा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में बोर्ड एग्जाम टाले जा चुके हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के 56 लाख से ज्यादा छात्राओं और छात्रों का भविष्य अभी भी अधर में लटका है.
यूपी में अब तक बोर्ड एग्जाम को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है, जिस वजह से छात्रों की परेशानियां बढ़ गई हैं. और इसकी वजह ये है कि जो 19 अधिकारी बोर्ड परीक्षाओं के टालने पर कोई फैसला लेंगे, उनमें से 17 कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं. अब इनके ठीक होने के बाद ही बोर्ड एग्जाम को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है.
उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 8 मई से शुरू होनी हैं. और जिस तरह से कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है, उससे एग्जाम टलने की पूरी आशंका है.
राज्य के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, "हर साल यूपी में 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम में 56 से 57 लाख छात्र शामिल होते हैं. इस साल बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से होनी थीं, जिनकी तारीख कोरोना संक्रमण की वजह से बढ़ाकर 8 मई कर दी गई है."
परीक्षा टालने के सवाल पर मंत्री शर्मा ने बताया कि "बोर्ड एग्जाम को टालने का फैसला 19 अधिकारियों के ऊपर है, जिनमें से 17 अधिकारी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. उन सभी का इलाज चल रहा है." उनका कहना है कि जब वो लोग ठीक होकर आएंगे, उसके बाद ही कुछ फैसला लिया जा सकता है. इस बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ से भी बात करेंगे. उन्होंने आगे कहा, "तभी हम 8 मई से शुरू होने वाले बोर्ड एग्जाम को लेकर कुछ कह पाएंगे."
सीबीएसई ने भी टाली परीक्षाएं
वहीं कोरोना से हालात बिगड़ते देख सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है, जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को टाल दिया है. 10वीं के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा और 12वीं की परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं. 1 जून को रिव्यू मीटिंग में 12वीं की परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा. अगर परीक्षा होती है, तो छात्रों को 15 दिन पहले बताया जाएगा.
यूपी में 20 हजार से ज्यादा नए मामले
यूपी में बुधवार को 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. बीते 24 घंटों में यहां कोरोना के 20,510 नए संक्रमित मिले हैं. 68 लोगों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा 5,433 नए मामले राजधानी लखनऊ में सामने आए हैं. यहां 14 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल यूपी में 1,11,835 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.