scorecardresearch
 

UP: 11000 लाउडस्पीकर हटाए, 35000 की आवाज कम, CM योगी के अभियान ने पकड़ी रफ्तार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि किसी भी धर्म के लोग अपनी धार्मिक रीति-रिवाजों के दौरान लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन उन्होंने हिदायत देते हुए कहा था कि उसकी आवाज परिसर से बाहर न आए. अगर दूसरों को दिक्कत होगी तो कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
यूपी में गैर कानूनी लाउडस्पीकर हटाने की तेजी से हो रही कार्रवाई
यूपी में गैर कानूनी लाउडस्पीकर हटाने की तेजी से हो रही कार्रवाई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गृह विभाग ने 30 अप्रैल तक हर जिले से मांगी रिपोर्ट
  • अभियान के दौरान मिल रहा लोगों का सहयोग: एडीजी

यूपी में धार्मिक स्थलों से अब तक करीब 10,923 लाउडस्पीकरों को उतारा जा चुका है वहीं करीब 35,221 लाउडस्पीकरों की आवाज कम कर तय मानक के अनुसार कर दी गई है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि पूरे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिन लाउडस्पीकरों को हटाया गया है, वे बिना अनुमति बजाए जा रहे थे. वहीं गृह विभाग ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर जिलों से 30 अप्रैल तक रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement

इन लाउडस्पीकरों को माना गैर कानूनी

एडीजी ने बताया कि जिन लाउडस्पीकरों को जिला प्रशासन से अनुमति लिए बिना लगाया गया है या जहां तय की गई संख्या से ज्यादा लाउडस्पीकर मिले हैं, उन्हें अनधिकृत माना गया है. उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट के आदेशों के अनुसार ही अभियान चलाया जा रहा है.

कहां-कितनी हुई कार्रवाई

बरेली: दरगाह-ए-आला हजरत से लाउडस्पीकर हटाया गया, 150 से ज्यादा धार्मिक स्थानों पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज कम की गई.

हमीरपुर: सदर तहसील में 40 मस्जिद और 61 मंदिरों से लाउडस्पीकर उतारे गए.

इटावा: 156 लाउडस्पीकर हटाए गए जबकि 67 की आवाज मानक के मुताबिक की गई.

मिर्जापुर:  93 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए गए, 107 की आवाज कम की गई.

सहारनपुर : 28  मंदिरों में जबरन लाउडस्पीकर लगवाने वाले हिंदू योद्धा परिवार संगठन के अध्यक्ष चौधरी विश सिंह को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

सभी धार्मिक प्रथाओं को करने की आजादी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले हफ्ते वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था पर समीक्षा बैठक के दौरान कहा था कि लोगों को अपनी आस्था के अनुसार धार्मिक प्रथाओं को करने की स्वतंत्रता है. उन्होंने इस दौरान कहा था कि माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा कि उसकी आवाज परिसर से न निकले. लोगों को किसी तरह की समस्या न हो. 

लखनऊ में सबसे ज्यादा हुई कार्रवाई

पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक लखनऊ जोन में सबसे ज्यादा 2,395 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं. इसके बाद गोरखपुर जोन में 1,788, वाराणसी जोन में 1,366 और मेरठ जोन में 1204 लाउडस्पीकर उतारे गए हैं.

इसी तरह लखनऊ जोन में सबसे ज्यादा 7,397 फिर बरेली में 6,257 और मेरठ में 5,976 लाउडस्पीकरों की आवाज कम कर उसे तय मानक के अनुसार कर दिया गया है.

पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के आरोप गलत

वहीं कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने लाउडस्पीकर को लेकर की जारी कार्रवाई के पक्षपातपूर्ण होने के आरोप बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि पहले लाउडस्पीकर का इस्तेमाल शहरी और इफ्तारी का समय बताने के लिए किया जाता था लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि गोरखनाथ मंदिर में भी लाउडस्पीकर स्पीकर की आवाज को कम किया गया. कई मंदिर-मस्जिद ने खुद ही आवाज कम कर ली. सभी के लिए एक सा व्यवहार और नियम बनाए गए हैं.

Advertisement
Advertisement