यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट अंग्रेजी के पेपर लीक मामले में अहम जानकारी सामने आई है. शुरुआती जांच में बलिया से पेपर लीक नहीं होने की संभावना नहीं है. बलिया के सभी एग्जाम सेंटर पर पेपर non tearable packet में सुरक्षित मिले हैं. देर रात बलिया के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शासन को अपनी रिपोर्ट भेजी है.
आज परीक्षा रद्द होने वाले बाकी के 23 जिलों से भी रिपोर्ट मांगी गई है. शुरुआती जांच में बलिया के अलावा किसी अन्य जिले से पेपर लीक होने की आशंका जताई गई है. गौरतलब है कि बुधवार को अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया. इस वजह से 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इस मामले की जांच एसटीएफ कर रही है.
बलिया में खबर छापने वाला पत्रकार ही गिरफ्तार
इस बीच बलिया में हिंदी दैनिक अखबार के एक पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस पत्रकार का नाम अजित ओझा है. उनका कहना है कि पेपर लीक की खबर छपने के बाद सुबह जिला विद्यालय निरीक्षक ने फोन करके कहा कि क्या खबर आप लोगों ने छापी है? आपके पास है? अगर प्रश्न पत्र हो तो आप व्हाट्सएप पर भेज दीजिए?
पत्रकार अजित ओझा ने कहा, 'कोतवाल ने अपराधी की तरह व्यवहार करते हुए दफ्तर में तोड़फोड़ की और मुझे जबरन गाड़ी में बैठाकर कोतवाली लाए, हम नहीं आ रहे थे तो हमारे सहयोगियों के साथ हाथापाई की गई, धक्का-मुक्की की गई और यहां करीब 3 घंटे से बैठाए हुए हैं.' बाद में पत्रकार को जेल भेज दिया गया.
क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में बुधवार को दूसरी पाली में बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी विषय का पेपर था. दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब पता चला कि पेपर लीक हो गया है. परीक्षा केंद्रों पर पहुंच चुके परीक्षार्थी और उनके मां-बाप के लिए यह खबर हताश निराश करने वाली थी. दिन रात मेहनत कर परीक्षा की तैयारी की और अचानक पेपर रद्द हो गया.
शुरुआती जांच में पता चला कि पेपर की सीरीज 316 ED और 316 EI का पेपर बलिया से लीक हुआ और इस सीरीज के पेपर उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में भेजे गए थे. यह 24 जिले- बलिया, एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अंबेडकरनगर और गोरखपुर है.
विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने इन 24 जिलों में परीक्षा को रद्द कर जांच के आदेश दिए. आराधना शुक्ला से जब सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि पेपर मजबूती से सीलबंद लिफाफे में था कोई जानकार ही इसको लीक कर सकता है. विभाग की मंत्री गुलाबो देवी ने कहा कि पेपर लीक में जो शामिल होंगे, उन पर सख्त कार्रवाई होगी, डीआईओएस बलिया को सस्पेंड कर दिया गया है.