उत्तर प्रदेश के देवरिया शहर में चोरों ने एक बैंक एटीएम से 15 लाख रुपये चोरी कर लिए. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि हनुमान मंदिर के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में डाले गए रुपयों के हिसाब-किताब में कल 15 लाख रुपये कम पाए गए.
एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज की जांच में पता लगा कि उस पर कपड़ा बांधा गया था. उन्होंने बताया कि आशंका है कि दुर्गा पूजा और दशहरा के दौरान पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाकर चोर शातिराना अंदाज में वारदात को अंजाम दे गए. साथ ही इसमें एटीएम में नकदी डालने वाले कर्मचारियों की भूमिका पर भी संदेह जताया जा रहा है.
सूत्रों ने बताया कि पुलिस इस मामले में नकदी डालने वाली कंपनी के तीन कर्मचारियों राहुल कुमार, सुनील कुमार गुप्ता और एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.