scorecardresearch
 

ATM से 15 लाख रुपये चोरी, दो लोग हिरासत में

उत्तर प्रदेश के देवरिया शहर में चोरों ने एक बैंक एटीएम से 15 लाख रुपये चोरी कर लिए. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि हनुमान मंदिर के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में डाले गए रुपयों के हिसाब-किताब में कल 15 लाख रुपये कम पाए गए.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

उत्तर प्रदेश के देवरिया शहर में चोरों ने एक बैंक एटीएम से 15 लाख रुपये चोरी कर लिए. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि हनुमान मंदिर के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में डाले गए रुपयों के हिसाब-किताब में कल 15 लाख रुपये कम पाए गए.

Advertisement

एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज की जांच में पता लगा कि उस पर कपड़ा बांधा गया था. उन्होंने बताया कि आशंका है कि दुर्गा पूजा और दशहरा के दौरान पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाकर चोर शातिराना अंदाज में वारदात को अंजाम दे गए. साथ ही इसमें एटीएम में नकदी डालने वाले कर्मचारियों की भूमिका पर भी संदेह जताया जा रहा है.

सूत्रों ने बताया कि पुलिस इस मामले में नकदी डालने वाली कंपनी के तीन कर्मचारियों राहुल कुमार, सुनील कुमार गुप्ता और एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement