उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के दुर्गागंज क्षेत्र में एक नवविवाहिता की हत्या करके शव को पत्थर से बांधकर कुएं में फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि चार महीने पहले इलाहाबाद के रहने वाले सुनील यादव की शादी 24 वर्षीय रंजना यादव से हुई थी.
जानकारी के मुताबिक, रंजना पिछले तीन महीने से अपने मायके में रह रही थी. शुक्रवार की शाम को वह अपने पति से मिलने की बात कहकर घर से निकली थी. लेकिन उसके वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. शनिवार दोपहर गांव में एक कुएं के बाहर उसकी चप्पल और मोबाइल फोन पाया गया.
बताया जाता है कि इस बाबत सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को बाहर निकाला. उसकी कमर को दुपट्टे से बांधा गया था जबकि दूसरे छोर से पत्थर बांधकर कुएं में फेंक दिया गया था. मृतका के शरीर पर कपड़े और जेवर सही सलामत पाए गए. ऐसे में पुलिस रेप की आशंका से इनकार कर रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.