कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चौतरफा हमले झेल रही अखिलेश यादव सरकार ने छह जिलों मुरादाबाद, बिजनौर, सहारनपुर, औरैया, हापुड़ और एटा के पुलिस कप्तान और अलीगढ़ के दो अपर पुलिस अधीक्षकों को हटा दिया है.
प्रमुख सचिव गृह दीपक सिंघल और डीजीपी एएल बनर्जी के दौरे से लौटने के बाद गुरुवार रात इन अफसरों को हटाने के आदेश जारी हुए. मुरादाबाद में सर्राफ सतेंद्र रस्तोगी के अपहरण व हत्या के मामले में चार सिपाहियों की बर्खास्तगी के बाद दरोगा को भी बर्खास्त करने का फैसला किया गया, वहीं एसएसपी आशुतोष कुमार को हटा दिया गया.
हटाए पांच अन्य पुलिस कप्तानों को भी कानून व्यवस्था के मोर्चे पर नाकाम माना गया है. एटा को छोड़ अन्य जिलों में नए कप्तान की तैनाती नहीं की गई है.
वहीं, रेप पर विवादित बयान देने वाले एसटीएफ के आईजी आशीष गुप्ता और झांसी के डीआईजी दीपक रतन को भी हटा दिया. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे सुजीत पांडेय को आईजी, स्पेशल टास्क फोर्स बनाया गया है तो विजय गर्ग को झांसी रेंज का नया डीआईजी बनाया गया है.