scorecardresearch
 

यूपी: दलित नाबालिग से गैंगरेप, मीडिया में खबर आने के बाद दर्ज हुआ केस

आरोपियों ने गैंगरेप के वारदात की अश्लील वीडियो भी बनाई थी. पीड़िता ने इस पूरे मामले में पुलिस पर एक सप्ताह तक लीपापोती करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
नाबालिग दलित लड़की के साथ गैंगरेप (सांकेतिक फोटो)
नाबालिग दलित लड़की के साथ गैंगरेप (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 13 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप
  • शौच के लिए खेत गई थी नाबालिग लड़की
  • 5 लोगों ने मिलकर वारदात को दिया अंजाम

यूपी एक बार फिर से गैंगरेप को लेकर खबरों में है. इस बार मामला सीतापुर का है. जहां पर दलित समुदाय की किशोरी से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने का आरोप इलाके के ही पांच लोगों पर लगा है. पुलिस ने मीडिया के दबाव के बाद आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement

बताया गया है कि आरोपियों ने गैंगरेप के वारदात की अश्लील वीडियो भी बनाई थी. पीड़िता ने इस पूरे मामले में पुलिस पर एक सप्ताह तक लीपापोती करने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में गैंगरेप, एससी/एसटी और पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

यह घटना इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. जहां 13 वर्षीय एक नाबालिग शौच के लिए खेत गई थी. तभी इलाके के दो युवकों ने वहां पहुंचकर किशोरी को दबोच लिया. पीड़िता का कहना है कि दोनों युवक, उसे गन्ने के खेत में लेकर गए, जहां तीन अन्य लोग पहले से मौजूद थे. सभी ने बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके अलावा आरोपियों ने गैंगरेप की वारदात का वीडियो बनाया और वायरल कर दिया. जिससे नाबालिग की काफी बदनामी हो रही है. 

Advertisement

पीड़िता के अनुसार जब वह, मामले की शिकायत करने स्थानीय पुलिस चौकी पहुंची तो उसे भगा दिया गया. बाद में जब यह मामला मीडिया के संज्ञान में आया तो पुलिस हरकत में आई और पीड़िता के तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया. 

पुलिस का कहना है कि इस मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर दो नामजद और 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ गैंगरेप, एससी/एसटी और पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. एसपी आरपी सिंह ने बताया कि गैंगरेप मामले में नामजद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की सात टीमें बनाकर दबिश में लगाई गई है.

 

Advertisement
Advertisement