
उत्तरप्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहली बार गोरखपुर जिले की सभी 9 विधानसभा सीटों पर राष्ट्रवाद की मुहर लगी है और सभी सीटों पर भाजपा को जीत हासिल हुई है. उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश की जनता ने सुशासन को चुना है.
#WATCH Uttar Padesh | Rath Yatra begins at 'Bhagwan Narsingh Holikotsav' in Gorakhpur. Holi celebrations underway in the state. pic.twitter.com/LemmCm4Y6c
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 19, 2022
योगी आदित्यनाथ शनिवार को होली के मौके पर गोरखपुर में घंटाघर से निकलने वाली भगवान नरसिंह होलिकोत्सव शोभा यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्व और त्योहार की परंपरा हमें अतीत से जोड़ती है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता और भाजपा के कार्यकर्ता पिछले 10 दिनों से होली के जोश से सरोबार हैं. 2 साल में पहली बार होली पर कोरोना नियंत्रण में है और मुझे इस कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से भाग लेने का अवसर मिला है.
योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को सीएम पद की शपथ लेंगे
योगी आदित्यनाथ सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को होगा. कार्यक्रम का समय शाम 4 बजे रहेगा. शपथ ग्रहण समारोह के लिए इकाना स्टेडियम में तैयारियां की जा रही हैं. इस खास मौके के लिए गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है.
ये भी पढ़ें