scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश: कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से रखी जा रही नजर

कांवड़ यात्रा मार्गों पर ना सिर्फ ड्रोन कैमरों बल्कि हेलीकॉप्टर से भी नजर रखी जा रही है. कावंड़ियों के रास्ते में ऐसी चीजों की बिक्री और दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं जिनसे उनकी भावनाएं आहत हो सकती हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सावन के महीने में होती है कांवड़ यात्रा
  • मार्ग पर हेलीकॉप्टर से रखी जा रही नजर

सावन के महीने में देश के कई इलाकों में इन दिनों कांवड़ यात्रा चल रही है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रियों की अच्छी खासी संख्या देखने को मिलती है. ऐसे में कांवड़ यात्रा और कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उत्तर प्रदेश में जगह-जगह ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में कानून और व्यवस्था के एडीजी प्रशांत कुमार ने आजतक से कहा कि मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर और लखनऊ जोन में पड़ने वाले जिन शिवालयों पर कावड़ यात्री पहुंचते हैं, वहां ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है. सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं. अयोध्या और वाराणसी में बम डिस्पोजल स्क्वायड के साथ-साथ एटीएस के कमांडो भी तैनान किए गए हैं.

प्रशांत कुमार ने कहा कि कांवड़ियों के रास्तों पर भी सुरक्षा पुख्ता की गई है. कांवड़ यात्रा मार्गों पर ना सिर्फ ड्रोन कैमरों बल्कि हेलीकॉप्टर से भी नजर रखी जा रही है. कावंड़ियों के रास्ते में ऐसी चीजों की बिक्री और दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं जिनसे उनकी भावनाएं आहत हो सकती हैं. हालांकि इस बारे में अंतिम फैसला जिला प्रशासन को करना है. 

Advertisement

कांवड़ यात्रा के दौरान होने वाली सड़क दुर्घटनाओं या सोशल मीडिया से अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है. सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं सभी जिलों में पुलिस को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

इस साल 14 जुलाई से सावन के महीने की शुरूआत हुई है, ये 12 अगस्त तक रहेगा. इस दौरान ही भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त इस महीने में कांवड़ लेने जाते हैं. इस वर्ष 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है. इस दौरान श्रद्धालु गंगा नदी से जल भरकर शिव मंदिर पहुंचते हैं और शिवलिंग पर चढ़ाते हैं. इस दौरान भगवान शिव की प्रिय चीजें भी शिवलिंग पर चढ़ाई जाती हैं.

 

Advertisement
Advertisement