यूपी के सीतापुर में एक नाबालिक लड़की को अधेड़ से विवाह न करना काफी महंगा पड़ा. मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के बेनियारपुर में 15 साल की मीरावती की लाश पेड़ से लटकती हुई मिली है. मीरावती को तीन दिन पहले अगवा किया गया था. लड़की के पिता ने मामले में 6 लोगों को नामजद किया है.
जानकारी के मुताबिक, रामस्वरूप की लड़की मीरावती से गांव का ही रमेश शादी करना चाहता था. रमेश की उम्र 40 साल है और वह पहले से शादीशुदा है. ऐसे में रामस्वरूप शादी के लिए राजी नहीं हुआ. बताया जाता है कि इसी के विरोध में रमेश ने अपने रिश्तेदारों के साथ मीरावती को अगवा किया और फिर उसकी हत्या कर दी.
हत्या करने के बाद रमेश ने मीरावती की लाश एक पेड़ से लटका दी, जिसे मंगलवार को बरामद किया गया. मृतका के पिता ने रमेश समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. सभी आरोपी फरार चल रहे हैं और पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
अपर अधीक्षक जगदीप सिंह ने बताया कि मामले में 302 का मुकदमा दायर किया गया है. पंचायतनामा हो चुका है. लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.