scorecardresearch
 

UP: आगरा के मेडिकल कॉलेज में लगी आग, मरीजों को बाहर सड़क पर लिटाया गया

आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हड़कंप मच गया है. बेसमेंट में भरे कूड़े में आग लग गई थी जिसका धुआं बिल्डिंग में फैल गया था. धुआं फैलने से अफरा-तफरी मच गई और अपने अपने मरीजों को लेकर लोग भागने लगे.

Advertisement
X
मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला गया
मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला गया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेसमेंट में भरे कूड़े में लगी आग
  • मरीजों को दूसरे जगह किया गया शिफ्ट

उत्तर प्रदेश के आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हड़कंप मच गया है. सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में धुंआ भर आया. इसके बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों को बाहर निकाला गया. फिलहाल मरीजों को बाहर सड़क पर लिटाया गया है. जिलाधिकारी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. मरीजों और तीमारदारों में हड़कंप मचा हुआ है.

Advertisement

मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई है. चीफ फायर ऑफिसर (सीएफओ) एआर शर्मा ने कहा कि बेसमेंट में भरे कूड़े में आग लग गई थी, जिसका धुआं बिल्डिंग में फैल गया था, धुआं फैलने से अफरा-तफरी मच गई और तीमारदार अपने-अपने मरीजों को लेकर भागने लगे, यहां अनुमानित 20 से 25 मरीज थे जिन्हें दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है.

मौके पर तीमारदार रवि शर्मा ने कहा, 'ऊपर बिजली का काम कर रहे थे, तभी आग लग गई थी, इसके बाद हम आनन-फानन में अपने मरीजों को लेकर बाहर आए और यहां जमीन पर लिटा दिया. मरीजों को बहुत दिक्कत हो रही है. यहां पर कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिस फ्लोर पर आग लगी थी वहां पर करीब 70 मरीज भर्ती थे.'

अपनी मां का इलाज करा रहीं रेखा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के पांचवें फ्लोर पर आग लग गई थी, आग को बुझाने की कोशिश की गई लेकिन तब तक धुआं हो गया, जो जैसे था वह वैसे ही भागा, ऑपरेशन थियेटर में तो कांच तोड़कर मरीजों को बाहर निकाला गया, मैं तो अपनी मां को बाकी लोगों की मदद से गोद में लेकर बाहर आई हूं.'

Advertisement

इससे पहले जम्मू में रेजीडेंसी रोड इलाके के पास सोमवार शाम सिलेंडर फट जाने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि घटना में 15 घायल हो गए. मौके पर पहुंचे दमकल और पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. प्रारंभिक अवस्था में आग लगने का कारण बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होना माना जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement