उत्तर प्रदेश के आगरा में सरेआम डॉली नाम की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप महिला के सौतेले बेटे प्रिंस पर है, जिसने मर्डर के बाद सरेंडर कर दिया. पुलिस को संपत्ति विवाद में हत्या का शक है.
आगरा में रहने वाले ग्यासुद्दीन नाम के शख्स ने दो शादियां की थीं. प्रिंस पहली पत्नी का लड़का है जबकि डॉली उसकी सौतेली मां थी. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल पिस्टल बरामद करने का दावा किया है. पुलिस ने प्रिंस और वारदात में शामिल उसके मामा आरिफ के रिमांड की मांग की है. बताया जा रहा है कि डॉली के नाम करोड़ों रुपये की संपत्ति है.
डॉली की बेटी ने बताया, 'मैं अपनी मम्मी से बात कर रही था, प्रिंस पीछे से उसे गोली मारकर भाग गया. मैं जब तक कुछ समझती, तब तक देर हो चुकी थी.' ग्यासुद्दीन की शहर में कई करोड़ की प्रॉपर्टी, इम्पोरियम और दुकानें है. ग्यासुद्दीन की पहली पत्नी से एक लड़का प्रिन्स और एक लड़की है. प्रिंस और डॉली के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी.
पुलिस का मानना है कि दोनों के बीच मसला कई करोड़ की प्रॉपर्टी को लेकर था.