उत्तर प्रदेश में बन रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर वायुसेना के विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग भी हो सकेगी. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एयरस्ट्रिप बनकर तैयार हो गई है. यह यूपी के सुल्तानपुर के कूरेभार गांव के पास बनाई गई है. इससे देश की सेनाओं को मदद मिलेगी. उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि एयरस्ट्रिप का काम पूरा कर लिया गया है. यह 3300 मीटर लंबी है.
उन्होंने कहा कि इस हवाई पट्टी पर सभी तरह के विमान लैंड कर सकेंगे. जल्द ही वायुसेना इस एयरस्ट्रिप की भी टेस्टिंग करेगी. बता दें कि इससे पहले यमुना एक्सप्रेस-वे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भी हवाई पट्टियां बनाई गई हैं, जहां ट्रायल भी किए जा चुके हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एयरस्ट्रिप बनने के बाद एक्सप्रेस वे पर 3-3 एयरस्ट्रिप वाला यूपी देश का पहला राज्य बन गया है.
एक्सप्रेस वे के एयर स्ट्रिप पर लड़ाकू विमानों को इमरजेंसी लैंडिंग और टेक ऑफ करने की सुविधा मिलेगी. इससे पहले आगरा एक्सप्रेस वे पर मिराज 2000, जगुआर, सुखोई-30 और विशालकाय हरक्यूलिस जैसे विमान उतर चुके हैं. इससे पहले भारतीय वायुसेना यमुना एक्सप्रेसवे, आगरा एक्सप्रेसवे के रनवे का परीक्षण कर चुकी है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण उत्तर प्रदेश की कंपनी UPEIDA कर रही है. इसे बनाने में लगभग 22,494 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
बताया जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर हिंडन और आगरा एयरबेस के साथ तीनों एक्सप्रेसवे के रनवे का इस्तेमाल भी भारतीय वायु सेना कर सकेगी. बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे देश की राजधानी दिल्ली को मथुरा, आगरा, लखनऊ, आजमगढ़ के रास्ते सीधे गाजीपुर से जोड़ेगा.