scorecardresearch
 

यूपी: समाजवादी पेंशन योजना की ब्रांड एंबेसडर बनीं विद्या बालन

समाजवादी पेंशन योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के 50 लाख महिलाओं को हर महीने 500 रुपये का पेंशन देती है. स्कूली लड़कियों को मिलने वाले कन्या विद्या धन के साथ-साथ समाजवादी पेंशन योजना यूपी सरकार की सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक है.

Advertisement
X
सीएम अखि‍लेश यादव, विद्या बालन और पत्नी डिंपल के साथ
सीएम अखि‍लेश यादव, विद्या बालन और पत्नी डिंपल के साथ

Advertisement

यूपी में एक बार फिर समाजवादी पार्टी का पताका लहराने में मुख्यमंत्री अखि‍लेश यादव कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. यही वजह है कि शुक्रवार को अखिलेश यादव ने ऐलान किया कि अब समाजवादी पेंशन योजना की ब्रांड अंबेसडर विद्या बालन होंगी. लखनऊ में मुख्यमंत्री के आवास पर यह घोषणा विद्या बालन और मुख्यमंत्री की पत्नी और सांसद डिंपल यादव की मौजूदगी में की गई.

समाजवादी पेंशन योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के 50 लाख महिलाओं को हर महीने 500 रुपये का पेंशन देती है. स्कूली लड़कियों को मिलने वाले कन्या विद्या धन के साथ-साथ समाजवादी पेंशन योजना यूपी सरकार की सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक है. अखिलेश यादव को भरोसा है कि वोटरों का दिल जीतने में ये योजनाएं काफी मददगार होंगी.

मुफ्त स्मार्टफोन बांटने की योजना
इससे पहले गुरुवार को ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कैबिनेट ने मुफ्त स्मार्टफोन बांटने की योजना पर मुहर लगाई थी. जल्दी ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा. स्वच्छ भारत अभियान से चर्चा में रही विद्या बालन को समाजवादी पेंशन योजना से जोड़कर अखिलेश यादव लोगों तक अपनी सरकार के काम को प्रभावी ढंग से पहुंचाना चाहते हैं.

Advertisement

विद्या बोलीं- जुड़कर खुशी हुई
अखिलेश यादव ने यह कहा भी कि काम करने में उनकी सरकार का कोई मुकाबला नहीं, लेकिन प्रचार के मामले में वे लोग पिछड़ रहे हैं. इसीलिए वह विद्या बालन को लेकर आए हैं जिन्हें गांव गांव में लोग पहचानते हैं. विद्या बालन ने कहा कि इस अभियान से जुड़कर उन्हें काफी खुशी हुई है क्योंकि है महिलाओं को ताकत देता है. विद्या बालन को लेकर समाजवादी पेंशन योजना के बारे में बताती हुई एड फिल्म यूपी सरकार ने तैयार की है जिसे अब जगह-जगह दिखाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement