scorecardresearch
 

रियायती दर पर धार्मिक स्थलों की सैर कराएगी अखिलेश सरकार

मुस्लिम तुष्‍टीकरण जैसे आरोपों से घिरी यूपी की अखिलेश यादव सरकार अब अपनी छवि तोडऩे को बेकरार दिख रही है. सरकार एक नया प्लान लेकर हाजिर हुई है. इसके तहत रियायती दर पर यूपी के धार्मिक स्थलों की सैर कराने की योजना है. यूपी टूरिज्म और रोडवेज मिलकर जल्द ही यूरोप देशों की तर्ज पर पर्यटन और धार्मिक स्थलों के लिए पैकेज टूर शुरू करेंगे.

Advertisement
X
सीएम अखिलेश यादव की फाइल फोटो
सीएम अखिलेश यादव की फाइल फोटो

मुस्लिम तुष्‍टीकरण जैसे आरोपों से घिरी यूपी की अखिलेश यादव सरकार अब अपनी छवि तोडऩे को बेकरार दिख रही है. सरकार एक नया प्लान लेकर हाजिर हुई है. इसके तहत रियायती दर पर यूपी के धार्मिक स्थलों की सैर कराने की योजना है. यूपी टूरिज्म और रोडवेज मिलकर जल्द ही यूरोप देशों की तर्ज पर पर्यटन और धार्मिक स्थलों के लिए पैकेज टूर शुरू करेंगे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, इस योजना के लिए यूपी टूरिज्‍म और रोडवेज के बीच सहमति बन गई है, जल्द ही एमओयू पर हस्ताक्षर किया जाएगा. यूपी रोडवेज के प्रबंध निदेशक मुकेश मेश्राम और यूपी टूरिज्म के महानिदेशक अमृत अभिजात के बीच एक बैठक में इसका खाका तैयार किया जा चुका है. पैकेज टूर में बौद्ध परिपथ के साथ प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा.

पहला पैकेज टूर लखनऊ से चंद्रिका देवी मंदिर होते हुए नैमिषारण्य का होगा. इसमें एक दिन का समय लगेगा. दूसरा टूर लखनऊ से देवा शरीफ तक का होगा. तीसरा वाया इलाहाबाद, लखनऊ से चित्रकूट का होगा, जिसमें तीन दिन और दो रातें लगेंगी. चौथा पैकेज एक दिन का लखनऊ से अयोध्या तक का होगा. पांचवां टूर लखनऊ से बरेली का होगा. यह भी एक दिन का होगा और यात्री आला हजरत दरगाह जा सकेंगे.

Advertisement

दोनों विभागों की योजना है कि अक्तूबर के मध्य से इन पैकेज पर अमल शुरू हो जाए. दूसरे चरण में वाराणसी-सारनाथ-कुशीनगर-लुम्बिनी-श्रावस्ती-वाराणसी तक पैकेज टूर बस चलाने की योजना है. इसी चरण में मथुरा-श्रीकृष्ण जन्मभूमि-वृंदावन और गोवर्धन-मथुरा के बीच टूरिस्ट बसें चलाने का भी प्रस्ताव है. इन बसों में पर्यटन स्थलों के चित्र भी होंगे. इसके अलावा हर बस में एक टीवी भी होगी, जिस पर पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी दी जाएगी.

पर्यटन स्थल के बारे में जानकारी के लिए ब्रोशर भी बस में उपलब्ध होंगे. यात्रा के दौरान यात्रियों को मनपसंद भोजन भी मुहैया कराया जाएगा. यूपी टूरिज्म के होटलों और पर्यटक स्थलों के किराए में 20 फीसदी की छूट भी मिलेगी. टूर में लग्जरी या वोल्वो बसों का इस्तेमाल होगा. सभी पैकेज टूर में गाइड और पर्यटक पुलिस की व्यवस्था भी होगी.

Advertisement
Advertisement