scorecardresearch
 

'हिंदुओं को पैदा करने चाहिए ज्यादा से ज्यादा बच्चे...', अलीगढ़ में यति नरसिंहानंद का बयान

यूपी के अलीगढ़ (UP Aligarh) में अखिल भारतीय हिंदू महासभा द्वारा आयोजित संत सभा में यति नरसिंहानंद (Yeti Narasimhanand) के साथ कालीचरण महाराज ने भाग लिया. इस दौरान कार्यक्रम में डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने कहा कि हिंदुओं को ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए, क्योंकि हिंदुओं की जनसंख्या में कमी आ रही है.

Advertisement
X
यति नरसिंहानंद.  (File Photo)
यति नरसिंहानंद. (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अलीगढ़ में हिंदू महासभा ने आयोजित की सनातन संत सभा
  • यति नरसिंहानंद के साथ कालीचरण महाराज ने भी लिया हिस्सा

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (UP Aligarh) में आज अखिल भारतीय हिंदू महासभा के बैनर तले शहर के रामलीला ग्राउंड में सनातन संत सभा का आयोजन किया गया. इस संत सभा में कालीचरण महाराज और यति नरसिंहानंद (Yeti Narasimhanand) शामिल होने पहुंचे. उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित किया. इस दौरान यति नरसिंहानंद ने एक बार फिर बयान देते हुए कहा कि देश के हिंदुओं को अधिक से अधिक बच्चे पैदा करने चाहिए.

Advertisement

डासना मंदिर शिव शक्ति धाम के महंत यति नरसिंहानंद आज यूपी के अलीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. यहां रामलीला मैदान में सनातन हिंदू सेवा संस्थान व अखिल भारत हिंदू महासभा की महामंडलेश्वर डॉक्टर अन्नपूर्णा भारती ने संत सभा का आयोजन किया था. इस सनातन संत सभा में अन्य कई संतों ने सनातन धर्म के बचाव और प्रचार प्रसार के लिए लोगों के बीच चर्चा की.

यह भी पढ़ेंः मुंबई: नरसिंहानंद सरस्वती पर ईशनिंदा के आरोप में केस दर्ज, पहले इस वजह से थे चर्चा में

वहीं इस दौरान यति नरसिंहानंद ने कहा कि आज बहुत सी ऐसी ताकतें हैं, जो सनातन धर्म का विरोध कर रहीं हैं, और खत्म करना चाह रही हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि हमारे आज की और आने वाली पीढ़ी इसको समझे. अपने सनातन धर्म को बचाने का काम करें. उन्होंने कहा कि आज हिंदुओं की जनसंख्या में काफी कमी आ रही है. हमारा कहना है कि हिंदू ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें, जिससे कि अपनी और सनातन धर्म की रक्षा की जा सके.

Advertisement
Advertisement