scorecardresearch
 

'मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाए तो मंदिरों के सामने पढ़ेंगे कुरान', विवादित बोल पर महिला SP नेता के खिलाफ केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (UP Aligarh) में समाजवादी पार्टी (SP) की महिला नेता ने कहा कि अगर मस्जिदों से किसी ने भी लाउडस्पीकर उतरवाने की कोशिश की तो मंदिरों के सामने बैठकर मुस्लिम महिलाएं कुरान पढ़ेंगी.

Advertisement
X
महिला सपा नेत्री रुबीना खानम.
महिला सपा नेत्री रुबीना खानम.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अलीगढ़ की महिला SP नेता के विवादित बोल
  • भाजपा सरकार पर भी लगाए गंभीर आरोप

अजान और हनुमान चालीसा (Ajan vs Hanuman Chalisa) को लेकर विवाद के बीच समाजवादी पार्टी (SP) की महिला नेता ने कहा कि अगर किसी ने भी मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने का प्रयास किया तो मुस्लिम महिलाएं मंदिर के सामने बैठकर कुरान पढ़ेंगी. इस विवादित बोल पर अब सपा महिला सभा की महानगर अध्यक्ष रुबीना खानम के खिलाफ थाना सिविल लाइन में धारा 153 ए, 295ए,  298, 505 आईपीसी की तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

रुबीना खानम ने इस दौरान यूपी की योगी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है, यह ठीक नहीं है. इससे पहले खानम ने कहा कि अगर किसी ने मुस्लिमों को टारगेट कर मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर उतरवाने की कोशिश की तो सैकड़ों महिलाएं प्रदर्शन करेंगी. साथ ही मंदिरों के सामने सैकड़ों मुस्लिम महिलाएं बैठकर कुरान पढ़ेंगी.

'मुसलमानों को निशाना बना रही BJP'

बता दें कि हिंदू संगठनों द्वारा शहर के 21 चौराहों पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा पढ़े जाने के ऐलान के बाद रुबीना खानम ने बीजेपी की तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार मुसलमानों और हिंदुओं को लड़ाना चाहती है. भाजपा हिंदुत्व की राजनीति के लिए मुसलमानों को शिकार बनाना चाहती है. ये ठीक बात नहीं है. भाजपा अटल बिहारी बाजपेयी जैसे नेता से सीख ले, जिन्होंने देश और भाईचारे को सबसे ऊपर रखा. अगर हमारे धर्म और भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की किसी ने कोशिश की तो हम महिलाएं मोर्चा संभालेंगी.

Advertisement
Advertisement