उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मंगलवार को गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक ने अधिवक्ता बाप-बेटी को रौंद दिया. इससे बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने जाम लगाकर जमकर प्रदर्शन किया.
जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ के थाना रोरावर इलाके के नादा पुल के पास खैर बाईपास पर सिविल कोर्ट से अपने गांव वापस जाते वक्त स्कूटी सवार अधिवक्ता बाप बेटी को गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने रौंद दिया. इस घटना में मौके पर ही अधिवक्ता बेटी 32 वर्षीय साधना की मौत हो गई. कस्बा लोधा के गांव नेहरा निवासी तेजपाल शर्मा और उनकी 32 वर्षीय बेटी साधना दोनों ही सिविल कोर्ट में अधिवक्ता थे.
घटना के बाद मौके पर भारी तादाद में भीड़ एकत्रित हो गई. गुस्साए लोगों ने जाम लगाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को अधिवक्ता तेजपाल ने पकड़ लिया था, जिसे पुलिस छुड़ाकर थाने ले गई.
इधर हंगामे की सूचना पर अन्य थाना पुलिस व आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. लोगों को शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं. सीओ सर्किल द्वितीय, अलीगढ़ मोहसीन खान ने बताया कि घायल अधिवक्ता तेजपाल शर्मा को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.