उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दवा लेने जा रहे युवक की पुलिसकर्मियों ने जमकर पिटाई कर दी. लाठी डंडे से पिटाई का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अब इस मामले में पुलिस ने एसीपी कृष्णा नगर को जांच के लिए कहा है जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक आलमबाग के आजाद नगर में रहने वाले शेखर गुप्ता अपने भाई की दवा लेने मेडिकल कॉलेज जा रहे थे. तकरीबन देर रात 12:00 बजे गाड़ी खराब हो गई इसके बाद शेखर और उनके दोस्त गाड़ी को ठीक कराने की कोशिश कर रहे थे जबकि शेखर दूसरे फोन पर गाड़ी की व्यवस्था की बात कर रहे थे. इसी दौरान वहां पर कृष्णा नगर कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी पहुंचते और उनकी तलाशी ली.
जब उन्हें तलाशी में कुछ नहीं मिला तो दो पुलिस कर्मियों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और लाठी-डंडों से उनकी पिटाई शुरू कर दी.पीड़ित का आरोप है कि उसकी जेब में रखे 1600 रुपये भी पुलिसकर्मियों ने छीन लिए. पीड़ित का कहना है कि पिटाई के बाद गंभीर चोटें आई हैं और वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा है. इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया.
वहीं, डीसीपी सेंट्रल ज़ोन सोमेन वर्मा के मुताबिक, इस पूरे मामले के वीडियो को देखा गया है जिसमें पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे हैं. मामला कृष्णा नगर का है. हमने एसीपी कृष्णा नगर को पूरे मामले की जांच सौंप दी है अगर कोई दोषी पुलिसकर्मी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.