उत्तराखंड के चमोली जनपद में हुई ग्लेशियर टूटने की आपदा के बाद सैकड़ों नागरिक लापता बताए जा रहे हैं, जिन्हें ढूंढने का काम बीती रात किया जाता रहा. घटना के तुरंत बाद ही उत्तराखंड सरकार द्वारा लापता नागरिकों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया था. अब उत्तर प्रदेश सरकार और झारखण्ड सरकार ने भी अपने नागरिकों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त कार्यालय ने एक प्रेस नोट जारी करके इस हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी है. प्रेस नोट में लिखा हुआ है कि उत्तर प्रदेश के लापता व्यक्तियों के परिजन लापता व्यक्ति का विवरण राहत हेल्पलाइन 1070 तथा whatsapp नंबर-9454441036 पर दर्ज करा सकते हैं. प्रेस में नोट में आगे लिखा हुआ है कि आपदा में उत्तर प्रदेश के लापता व्यक्तियों के खोज-बचाव तथा उनके परिवारों से समन्वय हेतु राहत आयुक्त कार्यालय स्थित राज्य स्तरीय इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर चौबीस घंटे और सातों दिन कार्यशील है.
प्रेस नोट में आगे बताया गया है कि 7 फरवरी के दिन उत्तराखंड के चमोली जिले में जो आपदा हुई है, उसमें उत्तर प्रदेश के व्यक्तियों के खोज-बचाव व राहत के संबंध में राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा निरंतर उत्तराखंड सरकार से समन्वय किया जा रहा है.
इसी प्रकार झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी उत्तराखंड में आई आपदा को लेकर राज्य के हेल्पलाइन नंबर को ट्विटर पर साझा किया है. मुख्यमंत्री द्वारा साझा किए गए नोटिस में लिखा है ''झारखंड के श्रमिक, छात्र-छात्र एवं अन्य नागरिक उत्तराखंड के चमोली ग्लेशियर आपदा होने पर श्रम विभाग के स्टेट कंट्रोल रूम के दिए गए नंबरों पर कॉल कर समस्या साझा करें:-
-0651-2490055, 0651-2490083, 0651-2490037,0651-2490058, 0651-2490052, 0651-2490125
-Whatsapp नंबर - 9470132591, 9431336427, 9431336398, 9431336472,9431336432
रविवार के दिन उत्तराखंड के चमोली जिले में एक ग्लेशियर के टूटने से इस क्षेत्र में भयंकर प्राकृतिक आपदा आई हुई है, जिसके कारण 150 से अधिक नागरिकों के बह जाने की आशंका की जा रही है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी बताया कि कोई 180 से अधिक भेड़-बकरियां भी ग्लेशियर टूटने से आई बाढ़ के कारण बह गईं.