उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने विधानसभा की दो सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने सहानुभूति लहर का फायदा उठाने के लिए दोनों सीटों पर दिवंगत विधायकों के बेटों को टिकट थमाया है.
गुरुवार को पार्टी ने उम्मीदवारों का ऐलान किया. सपा के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फतेहपुर सदर विधानसभा सीट से सैय्यद आबिद हसन को टिकट दिया है. जबकि प्रतापगढ़ की विश्वनाथगंज सीट से संजय पांडेय सपा उम्मीदवार होंगे. गौरतलब है कि ये दोनों सीटें क्रमश: सैयद कासिम हसन और राजाराम पाण्डेय के निधन से रिक्त हुई थीं. इन दोनो सीटों पर उनके पुत्रों को समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है.