scorecardresearch
 

यूपी विधानसभा उपचुनावः दो सीटों मृत विधायकों के बेटों को प्रत्याशी बनाया सपा ने

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने विधानसभा की दो सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने सहानुभूति लहर का फायदा उठाने के लिए दोनों सीटों पर दिवंगत विधायकों के बेटों को टिकट थमाया है.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने विधानसभा की दो सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने सहानुभूति लहर का फायदा उठाने के लिए दोनों सीटों पर दिवंगत विधायकों के बेटों को टिकट थमाया है.

Advertisement

गुरुवार को पार्टी ने उम्मीदवारों का ऐलान किया. सपा के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फतेहपुर सदर विधानसभा सीट से सैय्यद आबिद हसन को टिकट दिया है. जबकि प्रतापगढ़ की विश्वनाथगंज सीट से संजय पांडेय सपा उम्मीदवार होंगे. गौरतलब है कि ये दोनों सीटें क्रमश: सैयद कासिम हसन और राजाराम पाण्डेय के निधन से रिक्त हुई थीं. इन दोनो सीटों पर उनके पुत्रों को समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है.

Advertisement
Advertisement