यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में बजट पर जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. सीएम योगी ने कहा कि किसानों का हित सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सदन में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि गन्ना मूल्य का अधिकतम भुगतान किया गया. कोरोना काल में भी धान खरीद, गन्ना खरीद, मक्का खरीद के कार्यक्रम जारी रहे. 66 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा की धान खरीद हुई.
यूपी के सीएम ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि में 2 करोड़ 42 लाख किसानों के खाते में पैसे डाले गए. आत्मनिर्भर किसान योजना का लाभ भी किसानों को दिया गया. कृषि विज्ञान केंद्रों को किसानों से जोड़ा जा रहा है. किसानों की लागत कम कर और उत्पाद का लाभकारी मूल्य दिलाकर किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास जारी है.
सीएम योगी ने कहा कि मुसहर और वनटांगियां समाज के लोगों का जीवन बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास जारी है. 2017-2018 के बजट में वनटांगिया गावों के विकास शुरू किए गए. थारु और कोल जनजातियों को भी आवास की सुविधा से जोड़ा गया.
सीएम ने आगे कहा कि गांव की कनेक्टिविटी के लिए बजट में 5000 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया. 80 फीसदी आबादी गांव में रहती है. गांव और खेती से यूपी ने कोरोना के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ी और आर्थिक स्थिति बिगड़ने नहीं दी. उन्होंने कह कि चन्द्रशेखर आजाद ग्राम्य सचिवालय बनाने का निर्णय लिया गया.
सीएम योगी ने कहा कि ईज आफ डूईंग के साथ ईज आफ लिविंग को भी यूपी में बेहतर किया जा रहा है. महिला सशक्तिकरण और महिला सम्मान के लिए सरकार द्वारा व्यापक कार्य किया जा रहा है. कन्या सुमंगला योजना, सुपोषण योजना से बच्चियों के बेहतर जीवन की योजना बनाई गई. सीएम सामूहिक विवाह योजना में डेढ़ लाख युवतियों का विवाह हुआ.
सीएम ने कहा कि महिला सामर्थ्य योजना के लिए 200 करोड़ का बजट दिया गया. बुड़ेलखंड में 2019 में दुग्ध व्यवसाय में महिला समूहों ने बेहतर कार्य किया. 46 करोड़ का टर्नओवर और 2 करोड़ रुपये का लाभ कमाया. चार साल में चार लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी गयी, लेकिन यह पर्याप्त नहीं हैं.
सीएम योगी ने विधान सभा में कहा कि युवाओं को बेहतर भविष्य और निजी क्षेत्र में व्यापक अवसर मिले इसके लिए औद्योगिक वातावरण सुदृढ़ किया जा रहा है. अभ्युदय योजना से युवाओं को अच्छा भविष्य बनाने में मदद मिलेगी. गुरुकुल परंपरा की शुरुआत सरकार करने जा रही है. संस्कृत का ज्ञान बढ़ाने के लिए छात्र छात्राओं के रहने खाने की व्यवस्था सरकार मुहैया कराएगी.