scorecardresearch
 

UP विधानसभा में मिले विस्फोटक के मामले में विधायकों से लेकर सफाईकर्मियों पर ATS की नजर

उत्तर प्रदेश विधानसभा में विस्फोटक मिलने के मामले में एटीएस ने पिछले दो दिनों में करीब 15 लोगों से पूछताछ की है, जिसमें समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडे भी शामिल हैं. एटीएस अब समाजवादी पार्टी के दूसरे विधायक अनिल दोहरे से भी सोमवार को पूछताछ करेगी.

Advertisement
X
शनिवार को सदन के अंदर फिर संदिग्ध पाउडर मिलने से मचा हड़कंप
शनिवार को सदन के अंदर फिर संदिग्ध पाउडर मिलने से मचा हड़कंप

Advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा में विस्फोटक मिलने के मामले में एटीएस ने पिछले दो दिनों में करीब 15 लोगों से पूछताछ की है, जिसमें समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडे भी शामिल हैं. एटीएस अब समाजवादी पार्टी के दूसरे विधायक अनिल दोहरे से भी सोमवार को पूछताछ करेगी.

इसके अलावा करीब आधा दर्जन अन्य विधायक जो सीट नंबर 80 के आसपास अमूमन बैठते हैं, उनसे भी पूछताछ की जाएगी. हालांकि एटीएस ने अभी उन विधायकों के नाम का खुलासा नहीं किया है, जिनसे आने वाले समय में पूछताछ करेगी.

इस मामले की जांच में जुटे एटीएस अधिकारियों ने विधानसभा में तैनात कुल 15 अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ कर उनके बयान रिकॉर्ड किए हैं. ये सारे लोग उस वक्त मौके पर मौजूद थे.

एटीएस की तरफ से प्रेस को जारी बयान के मुताबिक, विधानसभा के 1 असिस्टेंट मार्शल, 4 इंजीनियरों, 2 सुरक्षाकर्मियों, बीडीएस और डॉग स्क्वायड में तैनात 1 AC ऑपरेटर सहित 7 चतुर्थ श्रेणी कर्मियों से पूछताछ की गई है.

Advertisement

इसके साथ ही एटीएस विधानसभा परिसर में लगे 23 कैमरों को भी खंगाल रही है. इनमें से 12 कैमरे विधानसभा परिसर में, 6 कैमरे सदन के अंदर, जबकि 2 कैमरे सत्ता पक्ष और विपक्ष के गेट पर लगे हैं. इसके अलावा सदन के अंदर लगे दूरदर्शन के 3 कैमरों की रिकॉर्डिंग लेकर भी गहनता से जांच की जा रही है.

बता दें कि यूपी के गृह विभाग ने शनिवार सुबह ही एनआईए से मामले की जांच का औपचारिक आग्रह किया था. हालांकि सीएम योगी के आग्रह पर एनआईए की टीम अनौपचारिक तौर पर शुक्रवार शाम से ही जांच में जुट गई थी.

यहां शुक्रवार को सदन के अंदर मिले खतरनाक विस्फोटक की गुत्थी सुलझती, इससे पहले शनिवार को एक बार फिर संदिग्ध पाउडर मिलने से हड़कंप मच गया. हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि ये विस्फोटक है या नहीं. ऐसे में एटीएस अब सदन के अंदर मिले इस पाउडर के सैंपल को दिल्ली और हैदराबाद के बड़े लैब में भेजने की तैयारी कर रही है, ताकि विस्फोटक की पहचान को लेकर कोई गुंजाइश ना बचे.

 

Advertisement
Advertisement