उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र चल रहा है. सिद्धार्थनगर में पुलिस की गोली से महिला की मौत के आरोप पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच तीखी बहस हुई. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस की गोली से मौत की थ्योरी नकार दी, जबकि अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस की गोली से ही महिला की मौत हुई है.
सदन में अखिलेश यादव ने कहा, 'जिस तरह की घटना हो रही है कोई कल्पना नही कर सकता है, जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार के रहते हुए घटनाएं हो रही, हम रोज़ देखते हैं क्या क्या घटनाएं हो रही है, इलाहाबाद एक पूरा परिवर ख़त्म कर दिया गया अब तक घटना खुली नहीं, प्रयागराज में कई घटना हुई है.'
अखिलेश यादव ने आगे कहा, 'ललितपुर में जब नेता सदन (मुख्यमंत्री) से अधिकारियों की शिकायत हुई तो नेता सदन ने कहा कि आप दलाली छोड़ दो हम अफ़सर सुधार देंगे, 5 साल दलाली चलती नेता सदन को पता ही नहीं लगा, सिद्धार्थनगर में क्या हुआ, पुलिस ने घटना को क्या रूप दिया, बलिया में बेटी को पुलिस ने इतना पीटा की जान चली गई.'
इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'हमने पिछले 5 वर्ष में भी जीरो टॉलरेंस के साथ कार्रवाई की है, बिना किसी की परवाह किये बिना कार्रवाई जारी रखेगी, महिला सम्बन्धी अपराध को बर्दाश्त नहीं करेंगे, कुछ लोगों ने गर्मी दिखाने की कोशिश की थी लेकिन सबकी गर्मी शांत की जा रही है, हमारे राज में कोई दंगा नही हुआ, यूपी नज़ीर है.'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'सिद्धार्थनगर में पुलिस के जाने बाद एक युवक ने गोली चलाई थी, एक मुस्लिम महिला की मौत हुई थी, पुलिस को खुली कार्रवाई की छूट है. किसी आपराधिक घटना को छिपाया नहीं जा सकता है, सिद्धार्थनगर में पुलिस की गोली से मौत नहीं हुई है, पुलिस के मनोबल को तोड़ने की बात नहीं होनी चाहिये.'
इसके बाद सुभासपा विधायक ओम प्रकाश राजभर ने अपने ऊपर मुकदमा दर्ज करने का मामला उठाया. इसका जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है और मामले में निष्पक्ष जांच कराई जाएगी. इस दौरान राजभर ने कहा कि मेरे ऊपर गलत एफआईआर लिखी गई है.
ओम प्रकाश राजभर के इतना बोलते हुए अखिलेश यादव खड़े हुए और तंज कसते हुए कहा, 'ओम प्रकाश राजभरजी आपके साथ भी थे और इस वक्त हमारे साथ आ गए हैं, दुश्मनी की कार्रवाई न की जाए.' इस पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि किसी के दिमाग में ऐसी बात न रहे. इस जवाब पर अखिलेश भड़क गए. थोड़ी देर हंगामा हुआ.